इस संसार में पुरानी चीजों को अपने घर में रखने के कई शौकीन लोग मौजूद हैं और उन्हीं में से एक शौकीन व्यक्ति ने सालों पुरानी फटी-पुरानी जींस को 94 लाख रुपए में खरीद लिया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस जींस को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं. आखिर यह फटा-पुराना जींस नीलामी में इतना महंगा कैसे बिक गया और कौन है यह शख्स जिन्होंने इस जींस को 94 लाख रुपया देकर खरीदा है आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.
जहाज के मलबे में मिली दुनिया की सबसे पुरानी जीन्स
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी राज्य नार्थ कैरोलीना में एक पुराने जहाज के मलबे से मिली इस जींस के बारे में अभी तक यह जानकारी नहीं लग पाई है कि यह जींस किस कंपनी का है. लेकिन इस जींस को दुनिया का सबसे पुराना जींस माना जा रहा है. लेवी स्ट्रॉस कंपनी दुनिया की सबसे पुरानी जींस कंपनी मानी जाती है और इस कंपनी ने 1973 में सबसे पहली जींस बनाई थी लेकिन यह जींस इससे पहले का है ऐसे में यह जींस दुनिया की सबसे पुरानी जींस बताई जा रही है.
94 लाख में बिकी यह फटी-पुरानी जीन्स
मीडिया रिपोर्ट की माने तो 12 सितंबर सन 1857 को एक पानी का जहाज सैन फ्रांसिस्को से न्यूयॉर्क जा रहा था. लेकिन यह जहाज किसी कारणवस डूब गया था. जब हाल ही में इस जहाज के बारे में पता लगा तो इस जहाज की खोजबीन जारी हुई और तब यह जहाज जांच एजेंसियों के हाथों लगी और इस जहाज के मलबे से एक फटी पुरानी जींस मिली, जिसको देखकर इतिहासकारों का कहना है कि यह जींस दुनिया की सबसे पुरानी जींस है. यही कारण है कि इस जींस को नीलामी में 94 लाख में बेचा गया है.
इस शख्स ने खरीदा दुनिया की सबसे पुरानी जींस
मिली जानकारी के अनुसार जहाज के मलबे से मिली दुनिया की सबसे पुरानी जींस को कैलिफोर्निया गोल्ड मार्केटिंग ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर ड्वाइट मैनले ने नीलामी में 94 लाख की बोली लगाकर खरीद लिया है. इस जींस को खरीदने के बाद ड्वाइट मैनले ने कहा है कि यह एक ऐतिहासिक काम है. इस जींस को खरीदना चांद पर पहला झंडा लगाने के समान है.