रविंद्र जडेजा, यह भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2019 के हारते हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में जान डाल दी थी। शुरुआती छह विकेट गिरने के बाद लोगों ने उम्मीद को दी थी लेकिन फिर जडेजा ने आकर ऐसी पारी खेली जो इंडिया को जीत के बेहद करीब ले आई थी। दोस्तो जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लाइफ की ऐसी कई बातें और इनके उपलब्धियों की लिस्ट काफी बड़ी है। आज हम इस लेख में आपको उनके छोटे से कमरे में रहने वाले गरीब परिवार से भारतीय टीम के सबसे जबरदस्त ऑलराउंडर बनने तक के सफर के बारे में बताएंगे। और बताएंगे कि वह कितने पैसे कमाते है और वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं।
शुरुआती जिंदगी
जडेजा का जन्म दिसंबर 1988 में गुजरात राज्य में हुआ था। एक बहुत ही साधारण फैमिली से बिलॉन्ग करने वाले व्यक्ति थे। जडेजा के पिता एक वॉचमैन थे और उनकी मां एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी और उनकी एक बहन भी हैं जो नर्स है। जडेजा जब छोटे थे तो इनका पूरा परिवार है एक छोटे से कमरे में रहा करता था जो उनकी मां को हॉस्पिटल की तरफ से दिया गया था। उनके पिता चाहते थे कि वह एक आर्मी ऑफिसर बने लेकिन जडेजा को तो क्रिकेटर बनना था। जिस कारण उन्होंने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
जडेजा का क्रिकेट करियर बनाने में एक बहुत बड़ा रोल एक महेंद्र सिंह चौहान नाम के व्यक्ति ने निभाया है। इनका जिक्र जडेजा कई बार अपने इंटरव्यू में कर चुके हैं। महेंद्र सिंह पेशे से एक पुलिस ऑफिसर थे लेकिन उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद था। इसी के चलते हैं वह छोटे बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिया करते थे। जडेजा को भी उन्होंने की ट्रेनिंग दी थी।
भारत की टीम में एंट्री
जडेजा ने 2005 में अंडर-19 इंडिया की टीम में अपना पहला मैच खेला था। अगले ही साल 2006 में उनको अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया गया। फाइनल में उनकी परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया रही थी। फिर उसी साल उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिला और आपको जानकर हैरानी होगी की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले जडेजा पहले खिलाड़ी बन गए। यह कारनामा उन्होंने सिर्फ 23 साल की उम्र में कर दिखाया था।
फिर जब 2009 में जडेजा को पहली बार टीम इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला। आगे चलकर 2017 में उन्होंने दुनिया के नंबर 1 ऑल राउंडर का खिताब भी जीता और तब से लेकर अब तक जडेजा का परचम ऊंचाइयों पर ही लहरा रहा है।
जडेजा की फैमिली
जडेजा ने साल 2016 में रीवा सोलंकी से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम निद्याना है। जडेजा के पिता का नाम है अनिरुद्ध सिंह जडेजा और उनकी माता का नाम लता जडेजा है। जडेजा की दो बहन का नाम नैना और पद्मिनी है।
जडेजा की कमाई
चलिए दोस्तों बात करते हैं जडेजा की कमाई की। आपको बता दें कि जडेजा एक टी20 मैच के ₹2 लाख लेते हैं, एक वनडे मैच के तीन लाख रुपए और वही एक टेस्ट मैच के ₹5 लाख चार्ज करते हैं। जडेजा एक आईपीएल (IPL) सीजन में खेलने के 8 करोड रुपए चार्ज करते हैं। जडेजा की ब्रांड प्रमोशन से भी बहुत अच्छी कमाई होती है। एक ब्रांड को प्रमोट करने के बाद 5 करोड रुपए लेते हैं।
जडेजा की कुल संपत्ति
जडेजा का गुजरात में शानदार 4 मंजिला बंगला है जिसकी कीमत लगभग ₹40 करोड़ हैं। उन के पास जामनगर में एक फार्महाउस भी है जिसकी कीमत लगभग ₹20 करोड़ है। जडेजा के पास एक बीएमडब्ल्यू (BMW) गाड़ी है जिसकी कीमत ₹1 करोड़ है और दूसरी ऑडी के (AUDI Q7) है जिसकी कीमत लगभग ₹90 लाख है। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 90 करोड रुपए बताई जाती है।