करीना कपुर हिन्दी सिनेमा की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं। करीना कपुर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। करीना कपुर को बॉलीवुड में बेबो के नाम से भी जाना जाता है। करीना कपुर अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खिया बटोरती रहती हैं।
आज के इस लेख में हम आपको करीना के कॉलेज के दिनों की बात बताने वाले हैं जब अपने कॉलेज में करीना बुरी तरह फंस गई थी तब विवेक ओबरॉय ने इनकी मदत की थी। विवेक ओबरॉय हिन्दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता हैं। विवेक ने हिन्दी सिनेमा की कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है।
हालांकि, औरो के मुकाबले विवेक ने हिन्दी सिनेमा में उतना ज्यादा लोकप्रियता नही हांसिल किया है। बता दें कि करीना कपुर और विवेक ओबरॉय एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं। इन दोनों के बीच यह दोस्ती आज से नहीं बल्कि कॉलेज के दिनो से ही है।
कॉलेज में विवेक की जुनियर हुआ करती थी करीना : बता दें कि विवेक ओबरॉय और करीना कपुर ने एक ही कॉलेज से अपने कॉलेजी की पढ़ाई कम्पलीट की है। विवेक औबरॉय और करीना कपुर मंबई के मीठीबाई कॉलेज में पढ़ते थे। इस कॉलेज में करीना विवेक ओबरॉय से 3 साल जुनियर थी।
जब कॉलेज में विवेक ने की थी करीना की मदत : विवेक ओबरॉन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इनके कॉलेज में करीना अभी नई नई आई थी और उस समय करीना के अटेंडेंस को लेकर प्रॉब्लम हो गई थी। दरअसल, उस समय करीना का अटेंडेंस काफी ज्यादा शार्ट हो गया था, जिसके वजह से करीना काफी ज्यादा परेशान हो गई थी।
हालांकि, जब यह बात विवेक ओबरॉय को पता चला तब इन्होंने करीना के सारे डॉकोमेंट लेकर ऑफिस में जाकर बात करके इस समस्या का समाधान कर दिया था जिसके बाद करीना कपुर हैरान हो गई थी।
कई फिल्मों विवेक ओबरॉय और करीना कपुर ने एक साथ किया है काम : अगर इन दोनों सितारों के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दोनों सितारों ने अपने प्रोफेशनल लाइफ में कई बार एक दुसरे के साथ पर्दा साझा किया है। विवेक ओबरॉय और करीना कपुर ने एक साथ फिल्म युवा, ओमकारा और कुर्बान में काम किया है।