हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देवल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है और वही उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा मानी जाती हैं. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है और पर्सनल लाइफ में भी यह सितारे काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. बात करें धर्मेंद्र देओल और हेमा मालिनी की सबसे बड़ी बेटी ईशा देओल की तो ईशा देओल भी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.
माता-पिता की तरह नहीं मिला सफलता
ईशा देओल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी. हालांकि, ईशा देओल ने इस फिल्म से उतनी ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई थी. ईशा देओल ने इसके अलावा बॉलीवुड के तमाम फिल्मों में काम किया लेकिन यह अपने मां हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र की जितना लोकप्रियता और सफलता हासिल करने में नाकाम साबित हुई हैं. हालांकि खूबसूरती के मामले में ईशा देओल बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं.
जब ईशा देओल ने अपने ही पति को जड़ दिया था थप्पड़
बात करें ईशा देओल के पर्सनल लाइफ की तो ईशा देओल ने अपने पर्सनल लाइफ में भरत तख्तानी के साथ शादी रचाई है. भरत पेशे से एक बिजनेसमैन है. भरत तख्तानी और ईशा देओल दो बच्चों के माता-पिता भी हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय इनके जीवन में ऐसा भी आया था जब ईशा देओल और भरत के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती थी और उसी दौरान ईशा देओल ने भरत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.
दरअसल, भरत तख्तानी और ईशा देओल बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं. यह दोनों बचपन से ही एक ही स्कूल में पढ़ते थे. हालांकि, बचपन में यह दोनों एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. बता दें कि स्कूल में जब ईशा देओल की उम्र 13 साल थी तब एक कंपटीशन हुआ था और इस दौरान भरत तख्तानी ने ईशा देओल का हाथ पकड़ लिया था और तब गुस्से में आकर ईशा देओल ने भरत तख्तानी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. बता दें कि इस घटना के बाद ईशा देओल और भरत तख्तानी एक दूसरे के करीब आने लगे थे और अपने करियर में सफल होने के बाद से इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी रचा ली.