हिंदी सिनेमा के दिग्गज एवं दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन दिलीप कुमार अपने बेहतरीन एक्टिंग और शानदार फिल्मों की वजह से हमेशा हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के एक हस्ती थे जिनको भुलाया नहीं जा सकता है. दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा के सफलता में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बता दें कि बीते 11 दिसंबर को दिलीप कुमार का 100वीं जयंती था और ऐसे में इनके 100वीं जयंती के अवसर पर हम आपको इनके जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताने वाले हैं.
असली नाम था यूसुफ खान
दिलीप कुमार बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता रहे हैं. लेकिन बहुत ही कम लोगों को दिलीप कुमार के असली नाम के बारे में जानकारी होगी जी हां दिलीप कुमार का असली नाम दिलीप कुमार नहीं बल्कि युसूफ खान था और दिलीप कुमार एक मुस्लिम थे. दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 में पेशावर में हुआ था जो कि अब पाकिस्तान में पड़ता है. 7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की उम्र में इस दुनिया से अलविदा ले लिया था.
इस वजह से बदला था अपना नाम
बता दे कि दिलीप कुमार बचपन से ही एक्टर बनने का सपना लिए जी रहे थे. लेकिन इनके पिता इनको इस इंडस्ट्री में नहीं आने देना चाह रहे थे और उन्हें एक्टिंग का क्षेत्र बिल्कुल भी पसंद नहीं था. ऐसे में दिलीप कुमार ने जब अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की तो उन्हें लगा कि अगर उनके पिता को पता लग जाएगा तो वह उन्हें बहुत ज्यादा डांटेंगे और इनकी पिटाई भी हो सकती हैं. यही कारण है कि इन्होंने अपना नाम युसूफ खान से बदलकर दिलीप कुमार रख लिया था. इस बात की जानकारी दिलीप कुमार ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान दी थी.
22 साल छोटी अभिनेत्री से की थी शादी
दिलीप कुमार ने अपने पर्सनल लाइफ में साल 1966 में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सायरा बानो के साथ शादी रचाई था. जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ शादी रचाई थी तो उस दौरान दिलीप कुमार 44 साल के थे तो वही सायरा बानो 22 साल की थी. सायरा बानो भले ही दिलीप कुमार से उम्र में 22 साल छोटी थी लेकिन यह दोनों एक-दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते थे.
शादीशुदा होते हुए भी दिलीप ने की थी दूसरी शादी
शादीशुदा होते हुए भी दिलीप कुमार ने साल 1981 में अस्मा रहमान के साथ अपनी दूसरी शादी रचा ली थी. लेकिन अस्मा रहमान के साथ दिलीप कुमार का यह शादीशुदा जीवन ज्यादा दिनों तक चल ना सका और यह रिश्ता साल 1983 में ही टूट गया. वही सायरा बानो ने दिलीप कुमार के अंतिम समय तक इनका साथ निभाया.