इस तरह मिली थी रवि किशन को भोजपुरी में पहली सफलता, आज भोजपुरी के सबसे बड़े सितारों में होती है गिनती

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों के लिस्ट में शामिल रवि किशन ने काफी ज्यादा मेहनत करके इस सफलता को हासिल किया है। रवि किशन आज ना सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के एक्टर हैं बल्कि यह साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के भी पॉपुलर एक्टर माने जाते हैं। हालांकि भोजपुरी सिनेमा में रवि किशन को पहला ब्रेक मिलने के पीछे एक शानदार कहानी हैं और आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं।

भोजपुरी एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू के दौराने ब्रिजेश त्रिपाठी ने रवि किशन को भोजपुरी फिल्म में कैसे पहला ब्रेक मिला था इसके बारे में जानकारी दी है। दरअसल हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान ब्रिजेश त्रिपाठी ने बताया कि जब रवि किशन ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत की थी तब यह टीवी के दुनिया में काम करते थे और उसी दौरान इनके पास कोलकता के मोहनजी प्रसाद का फोन आया और उन्होंने अपने अगली फिल्म के बारें बताया और एक नए चेहरे पर दाव लगाने की बात कही।

ब्रिजेश त्रिपाठी ने आगे कहा कि मोहनजी प्रसाद जब कोलकता से वापस मुंबई आए तो मैंने रवि किशन को लेकर उनसे मिलने गया। रवि किशन को मैं बहुत पहले ही जानता था रवि किशन के साथ हमारा गांव से ही एक पारिवारिक रिश्ता रहा था। रवि किशन को देखकर मोहनजी ने कहा कि ये मराठी लड़के को कहा से उठा कर ला रहे हो? मुझे एक भोजपुरी एक्टर की जरुरत है। दरअसल मोहनजी रवि किशन के नाम और इनके हाईट से इनको मराठी एक्टर समझ रहे थे।

हालांकि ब्रिजेश त्रिपाठी ने मोहनजी को बताया कि यह यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं और इनका पुरा नाम रवि किशन शुक्ल है। और ब्रिजेश त्रिपाठी ने मोहनजी को आश्वाशन दिया कि रवि किशन इनके फिल्म के लिए बिल्कुल फिट बैठेगें। जिसके बाद मोहनजी ने अपनी फिल्म सइयां हमार में रवि किशन को बतौर मेन लीड एक्टर के तौर पर कास्ट कर लिया। और यह फिल्म भी काफी ज्यादा हिट साबित हुई और उसके बाद से रवि किशन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *