सलमान खान, जिसे आप के दादाजी की पीढ़ी से लेकर आपकी पीढ़ी तक सब जानते हैं। सलमान खान बॉलीवुड के पुराने सितारे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से जितने दिल जीते हैं शायद ही किसी बॉलीवुड स्टार में जीते हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान वैसे तो 56 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी तक कुंवारे हैं। आज तक जिस भी अभिनेत्री के साथ उनका नाम जुड़ा है उन सब की तो पहले ही शादी हो चुकी है। यहां तक की कैटरीना भी हाल ही में सात फेरे ले चुकी हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है क्या वह शादी करेंगे या जिंदगी भर कुंवारे ही रहेंगे?
दोस्तों आजकल सोशल मीडिया पर यह अफवाह चल रही है कि सलमान खान फाइनली शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं। और वह भी सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। लेकिन आपको बता दें यह महज एक अफवाह है। इस बात में थोड़ी सी सच्चाई है तो वह यह है कि सोनाक्षी सिन्हा की शादी शायद सलमान खान के भाई सोहेल खान के साले से होने वाली है।
सोहेल खान की पत्नी के भाई बंटी सचदेवा सोनाक्षी सिन्हा के पिछले अरसे से बॉयफ्रेंड है। सोनाक्षी के घर वालों को भी उनसे कोई प्रॉब्लम नहीं है। कई पार्टी और फंक्शंस में सोनाक्षी बंटी के साथ दिखती भी हैं। ऐसे में उन दोनों की जल्द ही शादी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आपको बता दें कि बंटी सचदेवा पहले भी एक शादी कर चुके हैं। उनकी पहली शादी 2009 में हुई थी। लेकिन उसके बाद उनका त’लाक हो गया था। और अब वह सोनाक्षी के ब्वॉयफ्रेंड है।