इन सितारों के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा का 36 का आंकड़ा करण जौहर से आलिया तक शामिल

सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ ही सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी तगड़ी पहचान कायम कर चुके हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गिनी चुनी फिल्मों में ही काम किया है लेकिन इनकी गजब की एक्टिंग के दीवाने देश के कोने कोने में भरे पड़े हैं. इनकी प्रोफेशनल लाइफ तो लाइम लाइट में रहती ही है. इसके साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी खूब सुर्खियों में रहती है.

इस पोस्ट में हम आपको उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं. जिनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की मल्होत्रा की बिल्कुल भी नहीं बनती है और यह एक दूसरे के साथ पहले कई बार भिड़ चुके हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर करण जौहर का नाम भी शामिल है.

आलिया भट्ट : आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में दिखाई दी थी. इस फिल्म में दोनों ने बेहतरीन काम किया था और इसका फल इन्हे थियेटर्स में भी मिला था. फिल्म को दर्शकों ने अच्छा खासा तगड़ा रिस्पांस दिया था.

वही रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों उस दौरान करीब भी आ गए थे लेकिन एक समय पर इन दोनों में ब्रेकअप हो गया और उसकी वजह से ही दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे. बताया जाता है यह फिल्म ही इनके लिए नज़दीकियां और खटास पैदा करने का काम करके गई थी.

रणवीर कपूर : रणबीर कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की नोकझोंक का कारण भी आलिया भट्ट की थी कहा जाता है. जब आलिया ने रणबीर को डेट करना शुरू किया था. उसी समय से इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थी. जब से ही सिद्धार्थ और रणवीर एक दूसरे से अलग ही अलग रहते हैं.

केआरके : बॉलीवुड के जाने-माने क्रिटिक केआरके का यूं तो हर एक्टर के साथ 36 का आंकड़ा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी इनका उनकी तीखी नोकझोंक हो चुकी है. दरअसल, एक बार केआरके ने ट्वीट करके सिद्धार्थ मल्होत्रा को जबरदस्त ट्रोल किया था. जिसके बाद काफी विवाद बढ़ गया था. वही यूजर्स ने केआरके को जबरदस्त निशाने पर लिया था.

करण जौहर : इस लिस्ट में करण जौहर का नाम देखकर चौंकिएगा मत क्योंकि करण जौहर ही वह शख्स हैं. जिन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस इंडस्ट्री में डेब्यू करवाया था. और उसी समय इन दोनों की अनबन हो गई थी,। जो आज तक कायम है. बता दें, साल 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म थी. इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ही थे वही इन्होंने इसे प्रोड्यूस भी किया था.

वरुण धवन : गौरतलब है बद्रीनाथ की दुल्हनिया के समय वरुण धवन और आलिया भट्ट एक दूसरे के बेहद नजदीक आ गए थे. और उस समय मल्होत्रा और आलिया के रिलेशन की खबरें भी मीडिया में खूब आती थी. बताया जाता है कि जब आलिया का नाम वरुण धवन के साथ जुड़ने लगा था. उसी समय वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा में तीखी नोकझोंक हो गई थी हालांकि, समय के साथ इन दोनों के रिश्ते सुधर चुके हैं. अक्सर यह दोनों एक दूसरे के साथ भी दिखाई दे जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *