भारत के 6 सबसे अमीर साधु, जो करोड़ों नहीं बल्कि अरबों के है मालिक

साधु धार्मिक पुरुष होते है जो पुजारी की तरह ही होते हैं। दोस्तों आज हम आपको भारत के 6 ऐसे साधुओं के बारे में बताएंगे। जिन्होंने धर्म के साथ-साथ अपने कई बिजनेस भी खोलें और उन्हीं के दम पर आज करोड़ों नहीं बल्कि अरबों के हैं मालिक। तो चलिए आपको बताते हैं उन्ही 6 साधुओं के बारे में।

निर्मल बाबा
निर्मल बाबा का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। इनकी भारत में काफी मान्यता है और इनके उपाय बहुत ही अजब-गजब होते हैं। इनका कहना है कि इनके पास हर समस्या का समाधान होता है। आपको बता दें कि निर्मल बाबा लगभग 235 करोड़ रुपया की संपत्ति के मालिक हैं।

बाबा राम रहीम
पांचवें नंबर पर आते हैं गुरमीत राम रहीम। यह वही हैं जिन्होंने मैसेंजर ऑफ गॉड फिल्म बनाई थी और उसमें एक्टर का रोल निभाया था। देश के कई जगहों पर बाबा रहीम के आश्रम है जहां वे अपने प्रवचन देते हैं। उनके कई अस्पताल गैस स्टेशन और सुपर मार्केट कंपलेक्स है। बताया जाता है कि उनकी संपत्ति लगभग 1450 करोड रुपए से भी ज्यादा है।

आसाराम बापू
आसाराम बापू देश के सबसे अमीर बाबा में से एक है। दुनिया भर में उनके लगभग 350 से ज्यादा आश्रम है। इसके अलावा उनके 17000 से ज्यादा बाल संस्थान केंद्र हैं। हालांकि वह इस समय जेल में हैं। लेकिन आपको बता दें आसाराम बापू लगभग 5000 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

श्री श्री रविशंकर
4 नंबर पर आते हैं श्री श्री रविशंकर। इनके लगभग 151 देशों में आर्ट ऑफ लिविंग की संस्थाएं हैं। उनके अस्पताल और औषधालय भी हैं। श्री श्री रविशंकर की कुल संपत्ति लगभग 1500 करोड़ रुपए बताई जाती है।

सत्य साईं
आपको बता दें सत्य साईं भारत के सबसे अमीर साधुओं में से एक है। उन्हें सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी मानते हैं। आपको बता दें कि जब उनका निधन हुआ था तो उनके कमरे में लगभग 98 किलो सोना और करोड़ों रुपए कैश पाया गया था। आपको यह जानकर हैरानी हो लेकिन सत्य साई लगभग 40 हजार करोड रुपए की संपत्ति के मालिक थे।

बाबा रामदेव
बाबा रामदेव जिन्हें दुनिया भर के लोग योग गुरु के नाम से जानते हैं वह बेहद अमीर हैं। उनके औषधालय ग्रॉसरी स्टोर जैसे बिजनेस है। वह पतंजलि विश्वविद्यालय और हर्बल पार्क लिमिटेड के मालिक भी हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 17 से 18 हज़ार करोड रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *