आखिर कैसे इंडिया की टीम एशिया कप के फाइनल तक पहुंच सकती है? क्या होता है सुपर 4? फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी यह कैसे चुना किया जाता है? आपके इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा इस लेख में।
एशिया कप के सुपर 4 का पहला ही मुकाबला जो दांतो तले नाखून चबाने वाला था उसमें पाकिस्तान ने इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। रन मशीन विराट कोहली की ं जबरदस्त 60 रन की पारी पर पानी फिर गया क्योंकि इंडिया की गेंदबाजी पाकिस्तान से 182 रन के लक्ष्य को बचा ना पाई।
लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि इंडिया अभी भी एशिया कप के फाइनल तक पहुंच सकती हैं। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब सारे फेवर उन्हीं के खाते में जाएं और चीजें इंडियन टीम के हिसाब से चलें।
तो चलिए आपको बताते हैं रोहित शर्मा की टीम कैसे पहुंचेगी एशिया कप के फाइनल में:
पहले जानिए सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमों के बारे में
ग्रुप ए में सिलेक्ट होने वाली टीमें:
- इंडिया
- पाकिस्तान
ग्रुप डी में सिलेक्ट होने वाली टीमें:
- श्रीलंका
- अफगानिस्तान
आखिर क्या होता है और कैसे खेला जाता है सुपर 4?
जो 4 टीमें सुपर फॉर में सिलेक्ट होती हैं वह एक-एक मैच एक दूसरे के साथ खेलती हैं। यानी कि कुल 6 मैच खेले जाते हैं।
फाइनल में जाने वाली टीमों का सिलेक्शन कैसे होता है?
जब सुपर 4 समाप्त हो जाएगा यानी कि सभी 6 मैच खेल लिए जाएंगे तब पॉइंट्स टेबल में जो 2 टीमें सबसे ऊपर होंगी उन्हीं के बीच दुबई के स्टेडियम में एशिया कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा।
अब आपको बताते हैं इंडिया फाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है?
पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा खेले गए पहले मैच में अब तक दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है। तो अब इंडिया की टीम को अपने आने वाले दो मैच जो श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ होंगे उन्हें जितना पड़ेगा। दोनों मैच जीतने के बाद ही इंडिया की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आएगी और अफगानिस्तान अपने आप ही एशिया कप से बाहर हो जाएगी।
अगर इंडिया की टीम दोनों मैच जीतती है तो श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम का क्या होगा?
यहां पर दो चीजें हो सकती हैं
- अगर पाकिस्तान की टीम अपने बचे दोनों मैच जीतती है तो श्रीलंका की टीम एशिया कप से बाहर हो जाएगी।
- लेकिन अगर आने वाले अपने दोनों ही मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम एक-एक मैच जीती है तो फाइनल में जाने वाली टीम का चुनाव नेट रन रेट के द्वारा होगा। इसका मतलब है कि इंडिया को अपने आने वाले दोनों मैच अच्छे मार्जन के साथ जीतने होंगे।