इन फिल्मी सितारों ने दुबई में खरीद रखे हैं करोड़ों के आलीशान घर

Celebs Homes in dubai: हिंदी सिनेमा के सितारों की फिल्में तो चर्चा में रहती ही हैं. इसके साथ ही लोगों का इंटरेस्ट इनकी लाइफस्टाइल को जानने का भी होता है. यही वजह है जब भी यह अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ करते हैं तो वह चर्चा में आ जाता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के सितारों के घरों के बारे में बताने वाले हैं. इन सितारों ने मोटी मोटी रकम देकर दुबई में घर खरीदे हैं और इनके घर की खासियतें भी बेहद खूबसूरत वाली है तो चलिए जानते हैं इसी लिस्ट के बारे में.

शाहरुख़ खान : हर कोई जानता है. शाहरुख खान का दुबई के साथ कैसा रिश्ता है. शाहरुख खान यूँ तो दुबई के ब्रांड एंबेसडर हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं. शाहरुख खान का दुबई में एक शानदार घर भी है. जानकारी के मुताबिक इनके घर का नाम गौर विला है. जो पाम जुमिराह में मौजूद है.

ऐश्वर्या राय बच्चन : इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम शामिल है. उन्होंने भी अपने पति के साथ मिलकर दुबई के गोल्फ स्टेट में एक खूबसूरत और आलीशान विला खरीद रखा है. जो किसी जन्नत से कम नहीं है. अक्सर ये इसकी तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं.

सलमान खान : दुबई का जिक्र किया जाए और उसमें सलमान खान की हिस्सेदारी ना हो. यह बात थोड़ी अटपटी लगती है. सलमान खान का बुर्ज खलीफा के पास एक खूबसूरत अपार्टमेंट है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने यह अपार्टमेंट काफी समय पहले खरीदा था.

आर माधवन : आर माधवन ने पिछले दिनों ही दुबई शिफ्ट होने का फैसला लिया था दरअसल, इसकी वजह है कि इनका बेटा साल 2026 में होने वाले ओलंपिक्स की तैयारी कर रहा है. यही वजह है कि यह अपने पूरे परिवार के साथ दुबई में शिफ्ट हो गए हैं और इन्होंने एक आलीशान विला खरीदा है.

सोनू निगम : सोनू निगम बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं और कई बेहतरीन गानों को गा चुके हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि वह दुबई में रहना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें दुबई का माहौल बहुत पसंद आता है. तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं सोनू निगम के पास भी दुबई में घर मौजूद है.

संजय दत्त : बॉलीवुड इंडस्ट्री में संजू बाबा के नाम से पहचान कायम करने वाले संजय दत्त का भी दुबई में घर है. इसका कारण है कि अक्सर यह दुबई की सैर पर निकल जाते हैं. जब इनको दुबई में कई दिन बिताने होते हैं तो यह दुबई के घर पर ही रहते हैं. जिसकी तस्वीरें भी अक्सर सामने आती रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *