पहले के जमाने में फिल्में थिएटर्स में ही रिलीज हुआ करती थे और मेकर्स की ज्यादातर कमाई यहीं से होती थी लेकिन जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म आया है. तब से मेकर्स के लिए कमाई के दो जरिए बन गए हैं, जिनमें से पहला तो थिएटर ही हैं और दूसरा ओटीटी प्लेटफॉर्म से.
वही इस पोस्ट में हम आपको साल 2023 में रिलीज होने वाली उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने रिलीज होने से पहले ही ओटीटी मीडिया राइट्स को बेचकर करोड़ों की कमाई कर ली है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की पठान से लेकर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा तक शामिल है. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में.
पठान : शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान है. जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और साल 2023 में यह फिल्म थियेटर्स में दस्तक देगी, रिलीज होने से पहले ही मेकर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है.
दरअसल, इस फिल्म के मीडिया राइट्स 210 करोड में बेचे गए हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं. मेकर्स ने रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म से तगड़ी कमाई कर ली है. बता दें, पठान फिल्म के साथ शाहरुख खान लंबे अरसे बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.
टाइगर 3 : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का नाम भी इस सूची में शामिल है. बताया जा रहा है कि टाइगर 3 के डिजिटल राइट्स को भी 200 करोड़ की मोटी रकम में बेचा गया है.
बता दें, इस फिल्म के मेकर्स ने रिलीज होने से पहले ही डिजिटल राइट्स बेचकर अच्छी खासी कमाई कर ली है. अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है तो जाहिर सी बात है. फिल्म थियेटर्स में भी बवंडर लाने का काम करेगी.
लाल सिंह चड्ढा : आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आमिर खान पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है और अब वह करीना कपूर के साथ जल्द ही वापसी करने वाले हैं.
इसके साथ ही में मेकर्स के लिए एक अच्छी खबर यह है कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 160 करोड में बेचे गए हैं. जाहिर है फिल्म रिलीज होने से पहले ही मेकर्स को इससे बड़ी डील क्या मिलेगी.
ब्रह्मास्त्र : इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ऑनस्क्रीन जोड़ी दिखाई देने वाली है. ऑफस्क्रीन तो इन दोनों की जोड़ी पहले ही हिट हो चुकी है. वहीं बता दें, इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को भी बेच दिया है और इसके लिए उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म से 160 करोड रुपए लिए हैं. फिल्म 9 सितंबर 2022 को थिएटर्स में लगने वाली है.
केजीएफ चैप्टर 2 : यश की केजीएफ चैप्टर 2 ने थिएटर में तो बवंडर लाने का काम किया ही था. इसके साथ ही इस ने कमाई के मामले में भी झंडे गाड़ दिए थे. वहीं मेकर्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 160 करोड रुपए कमाए हैं.