बॉलीवुड की जितनी भी फिल्में बनती हैं. उनमें देखा जाता है. फिल्म में एक्टर का ही दबदबा होता है और एक्टर के कंधों पर ही फिल्म का दारोमदार होता है और यही वजह है कि एक्टर इसी को देखते हुए अभिनेत्रियों से काफी ज्यादा फीस लेते हैं. जहां शाहरुख खान सलमान खान अक्षय कुमार आमिर खान जैसे सितारे एक फिल्म में काम करने के लिए मोटी फीस लेते हैं
तो वहीं इनके ऑपोजिट नजर आने वाली अभिनेत्रियों की फीस इनके मुकाबले काफी कम होती है. लेकिन ऐसा कई बार हो चुका है. जब किसी फिल्म में काम करने के लिए अभिनेत्रियों ने एक्टरों से ज्यादा फीस वसूली थी आज के इस पोस्ट में हम आपको इन अभिनेत्रियों और फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं.
मैंने प्यार किया (भाग्यश्री) : साल 1989 में फिल्मी पर्दे पर प्रदर्शित हुई इस फिल्म को दर्शकों ने बढ़िया रिस्पांस दिया था. इस फिल्म में भाग्यश्री और सलमान खान दिखाई दिए थे जहां इस फिल्म में काम करने के लिए भाग्यश्री ने 1 लाख लिए थे तो सलमान खान ने इस फिल्म में काम करने के लिए 31 हजार की फीस ली थी जो कि भाग्यश्री से 3 गुना कम है.
हम आपके हैं कौन (माधुरी दीक्षित) : इस फिल्म को 90 के दशक में बंपर कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित दिखाई दिए थे. माधुरी दीक्षित ने इस में काम करने के लिए 2 करोड 70 लाख रुपए की फीस ली थी. वहीं सलमान खान इनकी फीस इर्द-गिर्द भी नहीं थे सलमान खान ने इस फिल्म में बहुत कम पैसों में काम किया था लेकिन दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी हर किसी को पसंद आई थी.
पद्मावत (दीपिका पादुकोण) : रणवीर सिंह शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पद्मावत में काम करने के लिए दीपिका ने 13 करोड़ की फीस ली थी. वहीं इनके मुकाबले शाहिद कपूर को इस फिल्म में काम करने के लिए 7 करोड़ की फीस दी गई थी. जो दीपिका के मुकाबले लगभग आधी है.
रंगून (कंगना रनौत) : इस फिल्म में कंगना रनौत और सैफ अली खान, शाहिद कपूर दिखाई दिए थे. इस फिल्म को तो दर्शकों ने थियेटर्स में नकार दिया था लेकिन कंगना रनौत फिल्म में काम करने के लिए 11 करोड लिए थे वही शाहिद और सैफ की फीस कंगना रनौत से काफी कम थी.
राजी (आलिया भट्ट) : इस फिल्म में आलिया भट्ट एंड विक्की कौशल दिखाई दिए थे फिल्म में विकी कौशल का भी इसमें अहम रोल था. वही फीस की बात करें तो आलिया भट्ट में काम करने के लिए मेकर्स से 10 करोड़ की फीस ली थी. वही विकी कौशल को तीन चार करोड रुपए ही मिले थे.
स्त्री (श्रद्धा कपूर ) : इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर दिखाई दिए थे. यह फिल्म हॉरर पर आधारित है. फिल्म में काम करने के लिए श्रद्धा कपूर को जहां 7 करोड़ की फीस दी गई थी तो वही राजकुमार राव को 4 करोड रुपए ही मिले थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
की एंड का (करीना कपूर) : इस फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दिखाई दी थी. इसके लिए करीना कपूर को 7 करोड रुपए दिए गए थे जबकि अर्जुन कपूर इस में काम करने के लिए मेकर्स से 4 करोड रुपए की फीस ली थी. करीना कपूर के मुकाबले अर्जुन कपूर की फीस काफी कम है.
छिछोरे (श्रद्धा कपूर) : छिछोरे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी इसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर ऑन स्क्रीन दिखाई दी थी. वहीं फीस की बात करें तो इस फिल्म में काम करने के लिए श्रद्धा कपूर कपूर ने 5 करोड रुपए लिए तो सुशांत सिंह राजपूत ने काम करने के लिए 4 करोड रुपए लिए थे और फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला था.