बॉलीवुड के इन सितारों को मिल चुका है ‘पद्म श्री’ सम्मान, देखिए सितारों की लिस्ट

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में चल रही है और सुर्खियों में आने की वजह है कि इनको साल 2023 में पद्म श्री अवार्ड देने के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस बात की जानकारी खुद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जाहिर की है. कंगना के अलावा कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां और अभिनेता हैं. जिनको पहले पद्म श्री यानी देश का चौथा सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में बताने वाले हैं.

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिग बी का तमगा रखने वाले अमिताभ बच्चन की उम्र 79 बरस हो चुकी है लेकिन इस उम्र में भी वह सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देते हैं. अमिताभ बच्चन को साल 1984 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

हेमा मालिनी

80 के दशक की खूबसूरत अदाकाराओं की बात की जाएगी तो इस लिस्ट में हेमा मालिनी का नाम सबसे ऊपर आएगा. हेमा मालिनी ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हैं. हेमा मालिनी को भी साल 2000 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

आमिर खान

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने अपने कैरियर में तमाम यादगार फिल्में दी हैं. बता दें, इन्हें साल 2003 में पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित को भी साल 2008 में भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी ने अपने कैरियर में तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से पहचान रखने वाले अक्षय कुमार को भी यह सम्मान साल 2009 में मिल चुका है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. इन्हें साल 2009 में मिस वर्ल्ड और पद्मश्री के सम्मान से नवाजा गया था.

इरफान खान

इरफान खान भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके काम की आज भी तारीफ की जाती है. इनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए इन्हें साल 2011 में पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *