बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान हमेशा ही किसी ना किसी वजह से खबरों का हिस्सा बना रहते हैं. इस बार इन्हें खबरों में लाने का काम किया है इनके रवैया ने, दरअसल, आईफा के दौरान सलमान खान ने आइफा को होस्ट कर रहे सिद्धार्थ कनन के साथ अलग तरीके से बात की थी.
जिसके बाद सलमान खान को लोग खूब निशाने पर ले रहे हैं. इसी सिलसिले में हम आपको बताते हैं कि आखिर अभी तक सलमान खान किन-किन सितारों के साथ उलझ चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही सेलिब्रिटीज़ के बारे में जिनको सलमान खान आंख दिखा चुके हैं.
विवेक ओबेरॉय : विवेक ओबरॉय और सलमान खान की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. एक समय पर इन दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा हुआ करता था और यह दोनों एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते थे और इस लड़ाई की जड़ ऐश्वर्या राय थी.
उस दौर में ऐश्वर्या और सलमान खान का रिलेशनशिप खूब पॉपुलर था लेकिन किसी वजह से इन दोनों का रिलेशन टूटा और टूटने की वजह विवेक ओबरॉय थे. बस यही बात सलमान को खटक गई और इसी को लेकर सलमान और विवेक के बीच काफी बहस हुई थी.
अनुराग कश्यप : बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ भी सलमान खान की नोकझोंक हो चुकी है. दरअसल, यह नोकझोंक एक फिल्म की वजह से हुई थी कहा जाता है कि तेरे नाम फिल्म को पहले अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे थे
इसके लिए उन्होंने सलमान खान से कहा था कि वह अपनी छाती पर बाल उगा लें, इस पर सलमान ने कहा था कि डायरेक्टर बने नहीं और ज्ञान देने चल दिए. इसके बाद अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को छोड़ दिया था.
अरिजीत सिंह : सिंगर अरिजीत सिंह कई बार सलमान खान के गुस्से का शिकार बन चुके हैं. एक बार तो सलमान खान इन से सार्वजनिक मंच पर ही गुस्सा हो गए थे दरअसल, एक इवेंट के दौरान अरिजीत को अवार्ड देने के लिए बुलाया गया था. इस पर सलमान ने इनसे कुछ कहा और वहीं जवाब में अरिजीत ने अटपटी बात कह दी थी. जिसके बाद सलमान भड़क गए थे.
ए आर रहमान : ए आर रहमान के साथ इनकी नोकझोंक दिल फिल्म के दौरान हुई थी दरअसल, इस फिल्म के म्यूजिक को ए आर रहमान कंपोज कर रहे थे लेकिन उन्हें सलमान के साथ काम करना कंफर्टेबल नहीं लगा, तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया. वही तब से ही सलमान इनको एवरेज कंपोजर बताते हैं.
सोना महापात्रा : सलमान खान बॉलीवुड एक्ट्रेस सोना महापात्रा से भी उलझ चुके हैं. इन दोनों के बीच अक्सर जुबानी जंग छिड़ जाती है. बताया जाता है कि आज से कुछ सालों पहले इनके बीच साइलेंट युद्ध हुआ था. जो आज तक कायम है.
कमाल आर खान : कमाल आर खान फिल्मों का रिव्यू करते हैं और हर किसी की फिल्म को यह घटिया रेटिंग ही देते हैं. एक बार इन्होंने सलमान खान की फिल्म को जीरो रेटिंग दी थी इसके बाद सलमान खान भड़क गए थे और मामला f.i.r. तक भी पहुंच गया था.
रणवीर कपूर : रणबीर कपूर और सलमान खान के विवाद की वजह कैटरीना कैफ बताई जाती हैं. एक समय पर सलमान खान का नाम कैटरीना के साथ भी जुड़ता था लेकिन इसके कुछ समय बाद ही कैटरीना ने रणबीर कपूर को डेट करना शुरू कर दिया. बस यही बात सलमान खान को खटक गई और तब से उन्होंने रणबीर कपूर के साथ भी रिश्ते बिगाड़ लिए.
अभिनव कश्यप : आपको सलमान खान की दबंग” फिल्म याद होगी. इस फिल्म को अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप के साथ भी सलमान खान का 36 का आंकड़ा बना रहता है.
आकाशदीप सहगल : इन दोनों के रिश्ते बिगड़ने का मंच बिग बॉस है. दरअसल, बिग बॉस शो के दौरान सलमान और इनके बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी. इसके बाद से ही इन्हें बहुत कम काम मिलता है.
जुबेर खान : जुबेर खान से दुश्मनी का मंच भी बिग बॉस ही है. अक्सर सलमान खान की कंटेस्टेंट के साथ बहस होती है लेकिन के साथ बहस ज्यादा बढ़ गई थी यही वजह है कि इनको बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम काम मिलता है.