ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेता माने जाते हैं. ऋतिक रोशन को हैंडसम हंक के नाम से भी पुकारा जाता है. ऋतिक रोशन अपने बेहतरीन एक्शन, शानदार एक्टिंग और अपने स्मार्टनेस के लिए जाने जाते हैं. ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और यही कारण है कि ऋतिक रोशन आज बॉलीवुड के पॉपुलर सुपरस्टार माने जाते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऋतिक रोशन का बचपन का ट्रॉमेटिक रहा है.
बचपन में हकलाने की आदत से परेशान थे ऋतिक
बता दें कि हाल ही में ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन ने बताया था कि इन्होंने अपना बचपन काफी लो कॉन्फिडेंस में गुजारा है. ऋतिक रोशन ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बचपन में इन्हें हकलाने की बहुत बुरी आदत थी और इसके वजह से हर कोई इनका मजाक बनाता था और इसी वजह से इनके अंदर काफी लो-कॉन्फिडेंस था. ऋतिक रोशन ने बताया कि हकलाने की वजह से मुझे लगता था कि मैं कभी भी एक्टर नहीं बन पाऊंगा.
रीढ़ की हड्डी की बीमारी से जूझ कर बिताया बचपन
बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपने इंटरव्यू के दौरान आगे बताया कि बचपन में उन्हें रीढ़ की हड्डी की भी प्रॉब्लम थी और इस प्रॉब्लम की वजह से डॉक्टर ने इन्हें डांस करने से मना कर दिया था. दरअसल, डॉक्टर ने ऋतिक से कहा था कि तुम कभी भी डांस नहीं कर पाओगे. जिसकी वजह से ऋतिक रोशन का कॉन्फिडेंस और भी ज्यादा कम हो गया था. ऋतिक ने बताया कि उनका बचपन काफी बेकार गुजरा और बचपन में उनके ना तो कोई अच्छे दोस्त बने और ना ही गर्लफ्रेंड बनी. ऋतिक रोशन का स्कूल लाइफ भी काफी खराब गुजरा था.
बीमारियों ने दी नई ताकत
इस इंटरव्यू के दौरान इन्होंने आगे बताया कि बीमारियों की वजह से मुझे जीवन में काफी ज्यादा फायदा हुआ. मैं जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे इतनी बीमारियां दी जिसके वजह से मैं धीरे-धीरे स्ट्रांग होते गया. पहले मैं अपनी लाइफ से बिल्कुल भी खुश नहीं था लेकिन आज मैं अपने लाइफ से काफी ज्यादा खुश हूं. बीमारियों ने मुझे मेरी नई ताकत का एहसास कराया और इसी की वजह से आज मैं इस मुकाम पर हूं.
बात करें ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की तो ऋतिक रोशन अपनी अगली अपकमिंग फिल्म कृष 4 को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार कर लिया है और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.