दोस्तों हंसिका मोटवानी का नाम शायद आपने यूं तो नहीं सुना होगा लेकिन आप शक्ल से जरूर इनको जानते होंगे। हंसिका मोटवानी बचपन से ही टीवी की दुनिया में मशहूर है। इन्होंने बचपन में ही चाइल्ड आर्टिस्ट के बतौर पर एक बहुत ही मशहूर टीवी सीरियल शाका लका बूम बूम से एक्टिंग शुरू किया था।
आज के फिल्मी जगत में
हंसिका कई फिल्मों में और टीवी पर अक्सर दिखती रहती हैं। शाकालाका बूम बूम में हंसिका के एक्टिंग को बहुत ही लोगों ने पसंद किया था और उनके काम की बहुत तारीफ की थी। बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में छोटे-बड़े रोल तब इनको मिला करते थे।
रितिक रोशन के साथ फिल्म
भी कर चुकी हैं। दोस्तों अपने रितिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया तो देखी ही होगी। लेकिन क्या आपने उसमें ध्यान दिया था कि हंसिका मोटवानी भी चाइल्ड एक्टर के बतौर पर उस फिल्म में मौजूद थी।
दोस्तों हंसिका मोटवानी बॉलीवुड के बाद तेलुगू इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। अंशिका ने तेलुगू इंडस्ट्री में भी फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया है। आपको बता दें कि हंसिका एक बहुत बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं। हंसिका ने अपनी पढ़ाई और अपना स्कूल भी इंडिया में ही पूरा किया है। मुंबई के एक स्कूल से अंशिका ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी।
2007 में आई तेलुगू फिल्म
देश मधुर मैं अंशिका ने बहुत ही अच्छा काम किया था। इस फिल्म में काम के लिए उनको नेशनल अवार्ड भी मिला था। दोस्तों अब जो हम आपको बता रहे हैं वह आप शायद ही जानते होंगे।
कहा जाता है कि हंसिका ने एक बार अपने ऊपर ही हार्मो न चेंज का इंजेक्शन टेस्ट किया था। जिसका असर इन पर इतना ज्यादा हुआ था जो कि आप 2003 में आई कोई मिल गया फिल्म और 2007 में आई हिमेश रेशमिया की फिल्म आप का सुरूर से लगा सकते हैं। 2003 की फिल्म में अंशिका ने चाइल्ड एक्टर का रोल किया था और वही मात्र 4 साल बाद यानी 2007 में हंसिका कोली डॉक्टर का रोल मिल गया था।
अचानक आए बदलाव
के कारण लोगों में शक तो पैदा होने ही लगा था कि एकदम से हंसिका इतनी चेंज कैसे दिखने लगी थी। तब यह सब लोगों के दिमाग में आया कि इन्होंने जो हार्मो न चेंज इंजेक्शन लगाया था क्या यह उसी की देन है।
वैसे तो दोस्तों इस बात की बहुत ही चर्चा हुई थी कि एकदम से हंसिका में इतना ज्यादा बदलाव कैसे आ सकता है। बहुत सी बातें भी बना करती थी लेकिन एक्ट्रेस हंसिका ने कभी भी किसी भी बात का कोई भी जवाब नहीं दिया है।
दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा इसके बारे में आप कमेंट में जरूर बताइएगा।