गंगूबाई काठियावाड़ी ने नेटफ्लिक्स पर इस मामले में आरआरआर को भी पीछे छोड़ दिया

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट का मैन किरदार रहा था इसके साथ ही फिल्म में विजय पहावा और शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम किरदार प्ले किए थे. फिल्म को थिएटर्स में ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था लेकिन इसके बाद भी यह फिल्म अब सुर्खियों में बनी हुई है.

और सुर्खियों में आने की वजह फिल्म का एक रिकॉर्ड तोड़ना है. दरअसल, हाल ही में संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी ने नेटफ्लिक्स पर एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. और एक रिकॉर्ड बना भी दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कौन सा रिकॉर्ड है तो चलिए जान लेते हैं.

गंगूबाई काठियावाड़ी में नेटफ्लिक्स पर तोड़ा यह रिकॉर्ड

फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और लगभग 2 महीने तक थिएटर्स में चली थी. इस फिल्म में कोई भी अभिनेता नहीं था लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म ने इंडिया में 130 करोड़ का बिजनेस इसके अलावा वर्ल्ड बाइड स्तर पर 200 करोड़ का बिजनेस किया था.

जिस बजट में यह फिल्म बनाई गई थी उसके अकॉर्डिंग यह बिजनेस काफी शानदार है. हालांकि, कुछ क्रिटिक्स ने इस फिल्म की आलोचना भी की थी लेकिन इसके बावजूद फिल्म ठीक-ठाक पसंद की गई थी. थियेटर्स में काफी समय चलने के बाद मेकर्स ने इसे ओटीटी पर लाने का फैसला किया और 26 अप्रैल को फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

जैसी उम्मीद मेकर्स को नेटफ्लिक्स से थी. शायद उस से बढ़कर नेटफ्लिक्स ने इनको उम्मीद दी है. दरअसल, नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को खूब देखा जा रहा है. आपको हैरानी होगी गंगूबाई काठियावाड़ी 50 .6 मिलीयन व्यूज के साथ पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है. जिसको नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा गया है.

आरआरआर भी दे रही है कडी टक्कर

गंगूबाई काठियावाड़ी को नेटफ्लिक्स पर R R R भी कड़ी टक्कर दे रही है. R R R नेटफ्लिक्स के अलावा कई और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हिंदी में रिलीज हुई थी आर आर आर ने थिएटर्स में तो कमाल कर ही दिया था. इसके साथ ही ओटीटी पर भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

वैसे कहीं ना कहीं यह मेकर्स के लिए अच्छी बात है कि गंगूबाई काठियावाड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में आई है और इस बार भी कुछ बिजनेस करने की उम्मीद है. आलिया भट्ट के कामकाज की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

फिल्म का डायरेक्टर करण जौहर कर रहे हैं. और इसमें आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह मेन किरदार में दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट की रणवीर कपूर के साथ भी पहली बार ऑनस्क्रीन जोड़ी दिखाई देने वाली है और जिस फिल्म में इनकी जोड़ी दिखाई देगी. उस फिल्म का नाम है ब्रह्मास्त्र. इस फिल्म में इसके साथ ही अमिताभ बच्चन का भी रोल होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *