गदर एक ऐसी फिल्म है जिसे शायद सनी देओल के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक गिना जा सकता है। गदर फिल्म के कारण ही सनी देओल के चाहने वालों की संख्या बेहिसाब बढ़ गई थी और आज भी बढ़ती जा रही है। इस फिल्म के तो गाने भी बहुत मशहूर हुए थे। ग़दर फिल्म में सनी देओल ने अमीषा पटेल के साथ काम किया था। दोनों ने बहुत ही अच्छी एक्टिंग करी थी।
इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा के साथ एक छोटा बच्चा जिसका फिल्म में नाम “चरणजीत” उर्फ “जीते” है भी दिखा था। फिल्म को देखकर तो आप जानते ही हैं कि जीते ने फिल्म के अंदर बिल्कुल लाजवाब एक्टिंग करी है। उस छोटे बच्चे का असली नाम उत्कर्ष शर्मा है।
दोस्तों शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि जीते यानी उत्कर्ष शर्मा के पिता ने ही गदर फिल्म बनाई थी। जी हां अनिल शर्मा जो फिल्म के डायरेक्टर हैं और उत्कर्षि उन्ही के बेटे हैं। उत्कर्ष ने छोटी सी उम्र में ही गदर में बहुत अच्छा रोल निभाया था।
उसके बाद भी उत्कर्ष अपने बचपन में ही दो फिल्में कर चुके हैं। एक फिल्म में उन्होंने बॉबी देओल के बचपन का रोल निभाया था तो दूसरी में सनी देओल के बचपन का रोल निभाया था। आपको बता दें वह कोई और नहीं बल्कि “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” और “अपने” हैं।
लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं वह ग़दर फिल्म का छोटा सा जीता अब कितना बड़ा हो गया है। अब वह क्यूट सा जीता हैंडसम हंक हो गया है। जो लाखों हसीनाओं के दिलों पर राज करता है। जी हां दोस्तों उत्कर्ष अब बहुत ही स्मार्ट और हैंडसम हो गए हैं। आपको बता दें कि 2018 में उत्कर्ष ने एक फिल्म में भी हीरो के तौर पर एंट्री ले चुके हैं।
आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि एक्टर होने के साथ-साथ उत्कर्ष डायरेक्टर भी हैं और फिल्म भी लिखते हैं। उन्होंने हाल ही में एक फिल्म निर्देशित भी की थी और एक फिल्म लिखी भी थी। कुछ भी हो लेकिन ग़दर फिल्म में जीते की एक्टिंग ने उस समय बहुत लोगों के दिलों को जीत लिया था।