फिरोज नाडियावाला ने हेरा फेरी 3 को लाने की बात की और ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई

Hera Pheri 3: साल 2000 में हेरा फेरी फिल्म थियेटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था और इसके प्रड्यूसर फिरोज नाडियावाला (Firoz Nadiadwala) थे.

उस समय के हिसाब से फिल्म ने बंपर बिजनेस किया था और इस फिल्म में परेश रावल , अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तिकड़ी ने जबरदस्त लोगों को हंसाने का काम किया था लेकिन अब हेराफेरी के फैंस के लिए एक और खुशखबरी आई है और यह खुशखबरी दी है. खुद फिल्म के प्रड्यूसर फिरोज नाडियावाला ने. उन्होंने कहा है कि वह हेराफेरी 3 पर काम कर रहे हैं.

एक बार फिर लोगों को हसाएंगे यह तीनों : फिरोज नाडियावाला ने कहा है कि हेरा फेरी 3 का कंटेंट हमारे पास मौजूद है और इस फिल्म पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. इस फिल्म में हम उन्हीं एक्टरों के साथ वापसी करेंगे.

जो हेरा फेरी फिल्म में दिखाई दिए थे यानी साफ है इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, और परेश रावल तीनों की तिकड़ी जबरदस्त कॉमेडी करते हुए दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि जाहिर है हम उस फिल्म की सफलता को लेकर खुश तो रहते ही हैं.

लेकिन उसको देखकर हमें इस बार सतर्क रहना पड़ेगा और कंटेंट में ज्यादा दम देना पड़ेगा. बता दें, हाल ही में फिरोज नाडियावाला ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आगे कहा कि इस फिल्म की स्टोरी तैयार है और इस पर पिछले कुछ समय से काम चल रहा है.

हम पुरानी अचीवमेंट को फॉर ग्रांटेड तो नहीं ला सकते, लेकिन इस बार हमें बेहद सतर्क रहना पड़ेगा और आपको बता दें, जब से फिरोज नाडियावाला ने यह बातें कहीं हैं. तब से ही हेरा फेरी के फैंस के बीच खुशी का माहौल है.

लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं : जब से फिरोज नाडियावाला ने हेराफेरी 3 के लिए अनाउंस किया है. तब से ही ट्विटर और बाक़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है और लोग इसी फिल्म के मीम्स शेयर कर रहे हैं. क्योंकि इस फिल्म में से खूब मीम कटे हैं.

ज्यादातर लोग इस पर खुश हो रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मजेदार मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 1 यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा कि “अरे तू मुझे कागज पर दस्तखत दे रे बाबा. वहीं एक ने इस फिल्म का ही मीम शेयर करते हुए लिखा अब तक तो इस फिल्म को आ जाना चाहिए था रे बाबा.

इनके अलावा बहुत से समझदार कमेंट है. जो इस फिल्म के अनाउंसिंग पर आ रहे हैं. खैर, आपका क्या कहना है हेरा फेरी 3 पर आप भी लिख सकते हैं कमेंट बॉक्स में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *