फिल्मों के शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी ये अभिनेत्रियां, हेमा, जया से लेकर माधुरी दीक्षित तक शामिल हैं इस लिस्ट में

हेमा मालिनी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा हैं. हाल ही में हेमा मालिनी टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो इंडियन आइडल 13 में अपनी बेटी ईशा देओल के साथ शिरकत किया था और इस दौरान हेमा मालिनी ने अपनी फिल्म “सत्ते पर सत्ता” के बारे में बातचीत करते हुए एक खुलासा कर दिया था. दरअसल, हेमा मालिनी ने इंडियन आईडल के स्टेज से बताया था कि जब वह फिल्म “सत्ते पर सत्ता” की शूटिंग कर रही थी तो उस दौरान वह प्रेग्नेंट थी और उनके पेट में ईशा देओल पल रही थी. लेकिन फिर भी उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की थी. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं जो फिल्म की शूटिंग के समय गर्भवती हो गई थी.

ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पर्सनल लाइफ में साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी रचाई थी और साल 2011 में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन आराध्या बच्चन के माता-पिता बने थे. बता दें कि ऐश्वर्या जब फिल्म हीरोइन की शूटिंग कर रही थी और इस दौरान यह प्रेग्नेंट थी जिसकी वजह से मेकर्स ने इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी थी. हालांकि, ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस फिल्म को ही छोड़ दिया था.

करीना कपूर खान
बॉलीवुड की बेहतरीन एवं सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल करीना कपूर खान ने साल 2012 में सैफ अली खान के साथ अपनी शादी रचाई थी. करीना कपूर खान दो बच्चों की मां है और करीना कपूर खान दोनों बार शूटिंग के समय प्रेग्नेंट हो गई थी. बता दे कि पहली फिल्म वीर दी वेडिंग की शूटिंग चल रही थी तब करीना कपूर खान के पेट में तैमूर अली खान पल रहे थे तो वहीं दूसरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की जब शूटिंग चल रही थी तो उस दौरान करीना कपूर खान के पेट में जहांगीर अली खान पल रहे थे.

काजोल
90 के दशक की सबसे टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल काजोल देवगन भी दो बच्चों की मां है. बता दें कि काजोल देवगन भी जब फिल्म वी आर फैमिली की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान प्रेग्नेंट थी. हालांकि, काजोल ने प्रेगनेंसी का बहाना मारकर छुट्टी नहीं लिया बल्कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की और इस फिल्म का प्रमोशन भी किया था.

जूही चावला
जूही चावला भी 90 के दशक की सबसे खूबसूरत है और टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है. जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता के साथ अपनी शादी रचाई थी. जूही चावला और जय मेहता दो बच्चों के माता-पिता हैं. जूही चावला जब फिल्म झंकार बीट्स की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान उनके पेट में इनके बेटे अर्जुन मेहता पल रहे थे.

माधुरी दीक्षित
हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एवं खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ अपनी शादी रचाई थी. साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म देवदास में माधुरी दीक्षित नजर आई थी लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो उस दौरान माधुरी दीक्षित प्रेगनेंट हो गई थी और प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म के लिए काम किया था.

जया बच्चन
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. बता दें कि फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थी और उंस समय इनके पेट में इनकी बेटी श्वेता बच्चन पल रही थी. बता दें कि इस फिल्म में एक सीन में जया बच्चन का बेबी पंप भी नजर आया था. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद इनके पति अमिताभ बच्चन ने किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *