जानिए अब कैसे दिखते हैं यह 5 बाल कलाकार, एक्टिंग छोड़ अब क्या करने लगे हैंबॉलीवुड एक बहुत बड़ा मंच है। जहां हमें एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्में देखने को मिलती हैं। और इन्हीं फिल्मों में हमें कई बाल कलाकार भी नजर आए हैं। कुछ बाल कलाकार ने तो अपने चुलबुले अंदाज और अपनी प्यारी सी एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया। उन्हीं के कारण कुछ फिल्मों को बार-बार देख कर भी दोबारा देखने का मन करता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही बाल कलाकारों से रूबरू कराएंगे जिन्हें हमने अपने बचपन में देखा था और बताएंगे आज वह क्या कर रहे हैं।
दर्शील सफारी
एक्टर दर्शील सफारी साल 2017 में आई आमिर खान की फिल्म “तारे जमीन पर” में एक स्पेशल चाइल्ड के तौर पर निक्कर और स्कूल की यूनिफार्म पहने अपने क्यूट से फेस के साथ नजर आए थे। वही आज यह अपनी 22 साल की उम्र में फैंसी कपड़े लोअर टीशर्ट और डैशिंग लुक के साथ नजर आते हैं और बहुत हैंडसम दिखते हैं। दर्शील ने अपने एक्टिंग करियर को अभी भी जारी ही रखा है और तितलियां नाटक में शरण बनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।
उत्कर्ष शर्मा
साल 2001 में आई सुपर डुपर हिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा में सिर पर पगड़ी पहने पिता धर्मेंद्र के साथ अपनी मां को ढूंढने पाकिस्तान गए इस बच्चे ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया था। वही आज यह काफी बड़े हो गए हैं और स्टाइलिश जींस-टीशर्ट और कोट-पेंट में काफी हैंडसम नजर आते हैं। एक्टिंग करियर की बात करें तो इन्होंने “जीनीयस” फिल्म में मुख्य किरदार निभाकर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर ली है और अभी भी अपनी आने वाली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं
आनंद वर्धन
साल 1999 में आई सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशम में अपने दादा-पोता के प्यार को दर्शाते हुए छोटे-छोटे बालों में स्कूल यूनिफार्म में नजर आए थे आनंद वर्धन। लेकिन आज उन्होंने अपना पूरा लुक चेंज कर लिया है। आज वह फैंसी कपड़े सूट-बूट कहने डैशिंग लुक के साथ नजर आते हैं जिसमें उन्हें पहचान पाना बिल्कुल मुश्किल है। बता दें कि आनंद अपने एक्टिंग करियर में सक्रिय नहीं हैं और अपनी पढ़ाई को जारी किए हुए हैं।
जिब्रान खान
शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म “कभी खुशी कभी गम” में उन दोनों के बेटे का रोल निभाने वाले जिब्रान खान निक्कर और स्कूल यूनिफार्म में बड़े क्यूट से दिखते हैं। वही आज उन्होंने अपना लुक पूरी तरह से बदल दिया है। टी-शर्ट जींस बड़े-बड़े बालों और फेस पर दाढ़ी-मूछ बनाएं जिब्रान आज बहुत ही हैंडसम दिखते हैं। जिब्रान ने एक्टिंग को छोड़कर निर्देशन की और अपना कैरियर बनाया और अभी अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रह रहे हैं।
हुजान खुदाजी
हमारी इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर आती हैहुजान खुदाजी। हुजान खुदाजी सुपरहिट फिल्म “मिस्टर इंडिया” में देखी गई थी। उन्होंने फिल्म में छोटी बच्ची टीना का रोल निभाया था जिसे सभी ने पसंद किया था। हुजान फिल्म में निक्कर टी-शर्ट पहने छोटे छोटे बालों में बहुत क्यूट दिखती हैं। वही आज उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है। एक्टिंग से उन्होंने अपना नाता तोड़ दिया है। वह लंबे लंबे बालों में स्टाइलिश कपड़े पहने दिखती है और अब मॉडलिंग में अपना करियर आगे बढ़ा रही हैं।