बिग बॉस फेम शहनाज गिल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. शहनाज गिल बिग बॉस सीजन 13 में नजर आई थी और इस दौरान शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी. बिग बॉस में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को लोगों ने भी काफी ज्यादा पसंद किया था. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के घर में एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे और यही कारण है कि इनके फैंस इन्हें सिडनाज के नाम से बुलाते थे. हालांकि, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से इनकी यह जोड़ी टूट गई. आज के इस लेख में हम आपको सिद्धार्थ शुक्ला से पहले जिन सितारों के साथ शहनाज गिल का नाम जुड़ा था उनके बारे में बताने वाले हैं.
गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी और शहनाज गिल की पहली मुलाकात बिग बॉस सीजन 13 के घर में हुई थी. पहली मुलाकात के बाद ही शहनाज गिल ने गौतम गुलाटी की काफी ज्यादा तारीफ की थी. शहनाज ने सबके सामने बिग बॉस के घर में ही बता दिया था कि गौतम गुलाटी उनके सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. जिसके बाद से गौतम गुलाटी और शहनाज गिल के बीच अफेयर की चर्चा होने लगी थी.
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के काफी पॉपुलर अभिनेता माने जाते हैं और अब कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सुपरस्टार बनने के कगार पर नजर आ रहे हैं. यह लगातार बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों दे रहे हैं और ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही कार्तिक आर्यन भी सुपरस्टार बन जाएंगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस सीजन 13 के घर में शहनाज गिल ने बताया था कि वह कार्तिक आर्यन को काफी ज्यादा पसंद करती हैं और यह सुनकर कार्तिक आर्यन हसने लगे थे.
पारस छाबड़ा
बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 में पारस छाबड़ा भी नजर आए थे और इस सीजन में शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के बीच काफी ज्यादा नजदीकियां देखने को मिली थी. हालांकि, बाद में माहिरा शर्मा में वजह से इन दोनों के बीच के रिश्ते में दरार आ गई थी और इन दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया था. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. यही कारण है कि पारस ने माहिरा के वजह से शहनाज गिल के साथ अपनी दोस्ती आगे नहीं बढ़ाई थी.
बलराज स्याल
बलराज स्याल एक पापुलर कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक चर्चित अभिनेता के तौर पर भी जाने जाते हैं. बता दें कि बलराज स्याल टीवी का चर्चित शो ‘मुझसे शादी करोगी’ में नजर आए थे और इस शो में शहनाज गिल भी नजर आई थी. इस शो में यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. हालांकि, बाद में इन दोनों का रिश्ता किसी कारणवश टूट गया और यह दोनों अपने रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा पाए थे.