15 साल की उम्र में शादी करना चाहती थी एकता कपूर लेकिन इस वजह से रह गई कुवांरी

एकता कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं, एकता कपूर ने यूं तो बहुत कम फिल्मों में काम किया है लेकिन इसके बावजूद भी इनकी तगड़ी पहचान है और तगड़ी पहचान बनी है इनके बेबाक अंदाज़ की वजह से. एकता कपूर कई टीवी सीरियल्स को प्रोड्यूस कर चुकी हैं

और कई रियलिटी शोज को भी प्रड्यूस कर चुकी है. यह हमेशा ही अपने हर एक अंदाज की वजह से सोशल मीडिया के ट्रेडिंग में आती रहती हैं. इनकी लाइफ से जुड़े कई किस्से हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं.

कभी तो इनकी निजी जिंदगी चर्चा में आती है तो कभी इनकी प्रोफेशनल लाइफ ही लाइम लाइट में आ जाती है. वहीं आज के इस पोस्ट में हम आपको इनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं.

जितेंद्र कुमार की बेटी है एकता कपूर

बहुत कम लोग जानते हैं. एकता कपूर किसी समय पर हिंदी सिनेमा की जान कहे जाने वाले जितेंद्र कुमार की बेटी है. बता दें, जितेंद्र कुमार और शोभा कपूर ने साल 1974 में एक दूसरे से शादी की थी. इससे पहले जितेंद्र कुमार का नाम हेमा मालिनी के साथ भी खूब जुड़ा करता था हालांकि, इनसे शादी के बाद यह खबरें कम हो गई थी.

वही शोभा कपूर इस शादी से एकता कपूर और और तुषार कपूर की मां बनी थी. एकता कपूर की पहचान क्या है यह तो आप जानते ही हैं. वहीं तुषार कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है. इसके अलावा एकता कपूर अपनी शादी की खबरों को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं.

गौरतलब है एकता कपूर की उम्र 45 वर्ष से भी अधिक हो चुकी है लेकिन अभी तक यह कुंवारी है और अभी भी इनका कोई शादी करने का प्लान नहीं है.

बिना शादी के बनी मां

एक इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर ने बताया था कि वह 15 वर्ष की उम्र में ही शादी के बंधन में बंधना चाहती थी लेकिन उनके पिता ने इससे साफ इनकार कर दिया था और कहा था कि पहले सफल होकर दिखाओ तब इस बारे में सोचना.

यह तो हर कोई जानता है.  एकता कपूर अब इंडस्ट्री में कैसा मुकाम हासिल कर चुकी है. लेकिन सफल होने के बाद भी एकता कपूर ने शादी नहीं की है. लेकिन यह अचरज वाली बात है कि ये बिना शादी किए ही एक बच्चे की मां बन चुकी है.

बता दें, 43 वर्ष की उम्र में एकता कपूर एक लड़के की मां बनी थी और सरोगेसी के चलते उन्होंने यह काम करवाया था. उस समय एकता कपूर भी ज्यादा सुर्खियों में भी रही थी.

इन प्रोजेक्ट पर कर चुकी हैं काम

बता दें, एकता कपूर कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. जिनमें से कभी सास भी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कोई अपना सा, कहीं किसी रोज़ जैसे सीरियल शामिल हैं. वही इन्होंने तेलुगु में घर है मंदिर फिल्म भी रिलीज की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *