हमारे आसपास हम अक्सर ऐसे नाइयों को देखते होंगे जो फुटपाथ पर कुर्सी लगाकर लोगों के बाल काटते हैं और हम इन्हें देखकर सोचते हैं कि यह लोग ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते होंगे और यह अपने जीवन मैं ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाते होंगे लेकिन ऐसा नहीं है. आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही नाई से मिलाने जा रहे हैं जो पेशे से तो नाई हैं और लोगों के बाल काटते हैं लेकिन पैसों के मामले में बड़े बड़े बिजनेसमैन को पीछे छोड़ जाते हैं और तो और इनके गैराज में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, रोल्स रॉयल्स जैसी लगभग 400 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं.
कौन है यह करोड़पति नाई
दरअसल, इस लेख में हम जिस करोड़पति नाई वाले का जिक्र कर रहे हैं उसका नाम रमेश बाबू है. रमेश बाबू पेशे से तो एक नाई है लेकिन यह 400 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक बताए जाते हैं. बात करें शुरुआती दिनों की तो रमेश बाबू का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था. इनके पिता नाई का काम करते थे. हालांकि, जब रमेश बाबू 7 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद से इनका परिवार पूरी तरह से बिखर गया ऐसे में अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए रमेश बाबू बचपन से ही काम करने लगे.
10वीं के बाद शुरू किया सैलून की दुकान
इसके बाद रमेश बाबू ने छोटे-मोटे नौकरी करना शुरू कर दिया और अपने नौकरी से पैसे बचाकर अपनी दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की. हालांकि, रमेश बाबू एक छोटा जीवन नहीं जीना चाहते थे ऐसे में दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद से उन्होंने अपने स्कूल के पास एक सैलून की दुकान खोली और देखते ही देखते रमेश बाबू का यह सैलून चल पड़ा. इसके बाद रमेश बाबू ने अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का फैसला किया और इन्होंने अपने सैलून से कुछ पैसे बचाने शुरू कर दिए और उन्हीं पैसों की मदद से रमेश बाबू ने एक कार खरीदी.
रमेश बाबू ने अपनी गाड़ी खरीदने के बाद से उसको किराए पर लगा दिया और इसके बाद रमेश बाबू ने इसे काफी ज्यादा मुनाफा कमाया. उस गाड़ी से रमेश बाबू को बहुत ज्यादा मुनाफा हुआ इसके बाद रमेश बाबू को अंदाजा हो गया कि गाड़ी को रेंट पर देकर बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है और फिर क्या था इन्होंने धीरे-धीरे महंगी और लग्जरी गाड़ी खरीदना शुरू कर दिया और इन गाड़ियों को रेंट पर देना शुरू कर दिया. बता दें कि रमेश बाबू को शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे रमेश बाबू का यह बिजनेस भी चल पड़ा और देखते ही देखते पूरे देश में रमेश बाबू छा गए.
बता दे कि आज रमेश बाबू के गैराज में रोल्स रॉयल बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लगभग 400 से भी ज्यादा लग्जरी गाड़ी पड़ी है और इन गाड़ियों को रमेश बाबू बड़े-बड़े शहरों में रेंट पर देते हैं. आज पूरे देश में रमेश टूर एवं ट्रेवल्स का नाम चलता है और लोगों को जब भी लग्जरी गाड़ी रेंट पर लेना होता है तो यह लोग रमेश टूर एवं ट्रेवल्स से ही लेते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों के मालिक रमेश बाबू आज भी अपने पहले व्यापार यानी नाई का काम बंद नहीं किए हैं यह आज भी लोगों के बाल काटते हैं.