एक फिल्म ने बना दिया था अनु अग्रवाल को रातों-रात सुपरस्टार, फिर क्यों चली गई थी पहाड़ो पर सन्यासी बनने ?

हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अनु अग्रवाल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. अनु अग्रवाल ने यूं तो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है लेकिन अनु अग्रवाल को सबसे ज्यादा लोकप्रियता 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म आशिकी से मिली थी. इस फिल्म को आज भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. बता दें कि यह फिल्म एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी और इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं.

रातोंरात बन गई थी सुपरस्टार

बता दे कि फिल्म आशिकी में अभिनेत्री अनु अग्रवाल के साथ मुख्य भूमिका अभिनेता राहुल रॉय ने निभाया था और इन दोनों सितारों ने इस फिल्म के माध्यम से रातोंरात काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की थी. आपको बता दें कि इस फिल्म ने इन दोनों सितारों को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. हालांकि, इन दोनों फिल्मी सितारों के किस्मत ने इनका ज्यादा साथ नहीं दिया. इस फिल्म के बाद से यह दोनों सितारों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नहीं चल पाए और देखते ही देखते दोनों सितारे इंडस्ट्री से गायब हो गए.

एक्सीडेंट ने लगा दी अनु के कैरियर ग्रोथ पर रोक

अनु अग्रवाल के करियर ग्रोथ में ज्यादा सफलता ना मिलने का एक कारण इनके साथ हुए भीषण एक्सीडेंट को भी बताया जाता है. दरअसल, एक बार अभिनेत्री अनु अग्रवाल एक पार्टी से रात को वापस अपने घर लौट रही थी और इस दौरान अनु अग्रवाल का एक भीषड़ कार एक्सीडेंट हो गया था और इस एक्सीडेंट के वजह से अभिनेत्री काफी दिनों तक कोमा में रही थी. हालांकि, जब अभिनेत्री कोमा से बाहर आई तो इन्होंने सन्यासी बनने का फैसला किया और सन्यासी बनने के लिए यह पहाड़ों पर चली गई.

कई सालों तक पहाड़ो पर सन्यासी बनकर रही थी अनु अग्रवाल

बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने एक इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू के दौरान अनु अग्रवाल ने बताया था कि एक्सीडेंट के बाद वह एक बैग लेकर जिसमें में सिर्फ 2 जोड़ी कपड़े थे, पहाड़ों पर चली गई थी और यहां पर इन्होंने सन्यासी रूप में कई सालों तक अपना जीवन व्यतीत किया था. अनु अग्रवाल ने बताया कि यहां पर माइनस 5 डिग्री में इन्होंने सन्यासी जीवन जीया था. अभिनेत्री ने बताया कि कई महीने तक इनके पैर ठंड के वजह से जमे रह जाते थे और इन्हें हर काम ठंडे पानी से ही करना पड़ता था. हालांकि, सन्यासी जीवन व्यतीत करने के बाद से अभिनेत्री के स्वास्थ्य में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *