आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जिस तरह से गुजरा टाइटंस के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई ! उनकी इस तरह की धुआंधार बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान है ! इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए आखिरी 8 गेंदों पर 39 रन की जरूरत थी ! वही आखिर ओवर की आखिरी 5 गेंदों में 28 रनों का लंबा चौड़ा को था ! अगर हर गेंद में केकेआर चौका लगाती ! तब भी जीत नहीं पाती ! इस मैच को देख कर लग रहा था कि गुजरात यह मैच आसानी से जीत जाएगी ! लेकिन जो इस मैच का अंत हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था !
इस मैच में हीरो रहे रिंकू सिंह ने आती के 5 गेंदों में लगातार छक्के लगाए 5 छक्के लगाए और गुजरात के झोली में से मैच की जीत को छीन लाए ! इनके बल्लेबाजी की वजह से गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा ! अपने इसी कारनामे की वजह से रिंकू सिंह काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं ! हर कोई उनकी जिंदगी के बारे में जानने के लिए बेचैन है ! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए रिंकू सिंह की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं ! इस क्रिकेटर का सफर इतना भी आसान नहीं था ! इन्होंने अपनी मंजिल को पाने के लिए बहुत मुश्किल है और चुनौतियों का सामना किया है ! अपनी मेहनत से रिंकू सिंह ने 2 मई 2022 को पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता !
जाने कैसे बने केकेआर के चैंपियन रिंकू सिंह
गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर के रिंकू सिंह ने पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया है ! यही वजह है कि अब वह काफी चर्चा में हैं ! हर कोई रिंकू सिंह की जिंदगी से जुड़ी बातों को जानना चाहता है ! आज हम आपको रिंकू सिंह के जिंदगी से जुड़ी अहम बातें बताने जा रहे हैं ! रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बेहद सामान्य परिवार के रहने वाले हैं ! इनकी कहानी हर किसी को भावुक कर देती है ! क्रिकेटर बनने तक का सफर इनके लिए बहुत ही मुश्किल और चुनौतियों भरा रहा था !
बता दे कि इन्होंने पेट पालने के लिए लोगों के घर में झाड़ू पोछा किया और उनके पिता ने घर घर जाकर सिलेंडर पहुंचाते थे ! रिंकू सिंह नौकर का काम भी कर चुके हैं ! अपने परिवार को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने के लिए इन्होंने कई और काम भी किए ! वही रिंकू सिंह के पिता खान चंदन सिंह एक एलपीजी गैस सिलेंडर कंपनी में सिलेंडर वितरण करने का काम किया करते थे ! इनके परिवार में 4 बहन ,भाई है और रिंकू तीसरे नंबर के हैं ! अलीगढ़ के स्टेडियम के पास रिंकू सिंह अपने पूरे परिवार के साथ दो कमरों के क्वार्टर में रहा करते थे ! उन्होंने उत्तर प्रदेश में u16 , u19 तथा u23 टीमों के लिए खेलते हुए आगे आए हैं ! जानिए रिंकू सिंह के इस सफर के बारे में-
रिंकू सिंह ने 2018 रणजी ट्रॉफी के ग्रुप में 809 रन बनाएं ! उन्हें पहली बार आईपीएल में 2017 के लिए ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ द्वारा चुना गया था ! और अगले ही साल उन्होंने केकेआर से 80, 00000 की डील हासिल की ! इस दौरान रिंकू सिंह ने 10 मैच खेले ! घुटनों पर लगी चोट के कारण 25 वर्षीय रिंकू सिंह 2021 के आईपीएल में खेल नहीं पाए थे ! अगले ही साल 2022 में आईपीएल के दौरान इन्हें फिर से केकेआर ने चुना ! उन्होंने अपनी काबिलियत से यह साबित कर दिया कि केकेआर ने इन्हें चुनकर कोई गलती नहीं की है ! अपनी शानदार गेंदबाजी से इन्होंने केकेआर को हारा हुआ मैच जितवा दिया है ! रिंकू सिंह की यह पारी सालों साल याद रखी जाएगी !