Abdu Rozik: सोशल मीडिया के इस दौर में हर किसी का टैलेंट सबके सामने आ जाता है, चाहे किसी के अंदर कैसा भी टैलेंट हो और वह उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता है तो उसके टैलेंट पर लोग जमकर रिएक्शन देते हैं.
इन दिनों एक और टैलेंट जबरदस्त ट्रेडिंग में है और उस टैलेंट का नाम है. Abdu Rozik जिनका एक डांस मुव्स वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. आज के इस पोस्ट में हम आपको इन्ही के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
बौनेपन की बीमारी का शिकार हैं अब्दु रोज़िक
मिली जानकारी के अनुसार अब्दु रोज़िक जन्म 13 सितंबर 2003 को हुआ था और इनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और इनकी छोटी का हाइट का कारण एक बीमारी है. बता दें, अब्दु रोज़िक रिकेट्स बीमारी का शिकार है.
इस बीमारी में विटामिन डी की कमी होती है. जिसकी वजह से हमारी हाइट पर काफी फर्क पड़ता है. और हमारी हाइट भी बढ़ना बंद हो जाती है. रिकेट्स की बीमारी से हमारे शरीर की हड्डियां टेढ़ी-मेढ़ी होने लगती हैं. बताया जाता है जब इनको यह बीमारी हुई थी.
उस समय इनको बेहतर इलाज नहीं मिला था यही कारण है इनकी 18 वर्ष की उम्र में भी हाइट 3 फुट 2 इंच है. बता दें, अब्दु रोज़िक के माता-पिता तजाकिस्तान के एक शहर में रहते हैं.
तगड़ी है फैन फॉलोइंग
भले ही अब्दु रोज़िक की हाइट कम है लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में यह तजाकिस्तान में तो काफी पॉपुलर है ही इसके साथ ही इन दिनों भारत में भी इनके कई सारे वीडियोस सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेडिंग में है. इसके साथ ही इनके बॉलीवुड के अभिनेताओं के साथ तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है.
अब्दु रोज़िक का Avoild Media के नाम से एक यूट्यूब चैनल है. जिस पर मिलियंस सब्सक्राइबर्स हैं. इसके साथ ही यह इंस्टाग्राम पर भी ऐसे कंटेंट शेयर करते रहते हैं. अब्दु रोज़िक कज़ाकिस्तान के ऊपर ही एक रैप सॉन्ग बनाकर काफी पॉपुलर हुए थे.
बता दें, आइफा 2022 के दौरान Abdu Rozik ने बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज़ से मुलाकात की थी और सबके साथ काफी वक्त बिताया था.
सलमान खान के फैन हैं Abdu Rozik
यूं तो अब्दु रोज़िक की फैन फॉलोइंग अपने आप में बेहद तगड़ी है लेकिन ये सलमान खान को बहुत पसंद करते हैं और सलमान खान के तगड़े वाले फैन हैं. यही वजह है जब इनको पता चला कि आइफा 2022 में सलमान खान भी पहुंचे हैं. ये अपना सारा काम धाम छोड़कर सलमान खान से मिलने पहुंच गए थे.
इसके बाद उन्होंने सलमान खान के लिए गाना भी गाया था और गाना सुनने के बाद सलमान इन से काफी प्रभावित हो गए और उनको घुटने के बल बैठकर गले भी लगाया था और यह वीडियो खूब वायरल हुआ था और अब भी वायरल हो रहा है.