बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 बीते 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दृश्यम 2 जब से सिनेमाघर में रिलीज हुई है तभी से यह लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे काफी जबरदस्त कमाई की थी. यह फिल्म फिलहाल तो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और वीकेंड में ही इस फिल्म ने अपने कुल लागत को निकाल लिया है.
बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वीकेंड में इस फिल्म ने काफी अच्छा कमाई किया इसके बाद कुछ लोगों को लग रहा था कि सोमवार को यह फिल्म उतना अच्छा कमाई नहीं कर पाएगी लेकिन इस फिल्म ने सोमवार को भी काफी अच्छा कलेक्शन किया है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको इस फिल्म के टोटल कलेक्शन और चौथे दिन के कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं.
कैसा रहा दृश्यम 2 का चौथा दिन
बीते 18 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 साल 2015 में रिलीज हुई दृश्यम का सीक्वल फिल्म है. उंस समय यह फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. ठीक कुछ इसी प्रकार दृश्यम 2 भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने अपने पहले दिन 15.38 करोड़ रूपया का कमाई किया था. वहीं दूसरे दिन यह फिल्म लोगों को और भी ज्यादा पसंद आने लगी जिसके बाद दूसरे दिन इस फिल्म ने 21.59 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन यह सबके उम्मीदों से भी ज्यादा आगे निकल गई.
बता दे कि तीसरे दिन इस फिल्म ने 27.17 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, इसके बाद लोगों को लगा कि सोमवार के दिन यह फिल्म उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी लेकिन इस फिल्म ने सोमवार को यानी अपने चौथे दिन भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने अपने चौथे दिन लगभग 10 करोड़ रूपया का कमाई किया है. मात्र चार दिनों में ही इस फिल्म ने 74.14 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लिया है.
इतने करोड़ के बजट में बनकर हुई थी तैयार
बता दें कि साल 2022 बॉलीवुड की फिल्मों के लिए काफी बुरा रहा है क्योंकि साल 2022 में बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई है. ऐसे में फिल्म दृश्यम 2 के निर्माताओं को भी काफी ज्यादा डर लग रहा था. हालांकि, अब इस फिल्म के निर्माताओं का डर खत्म हो गया क्योंकि इस फिल्म ने मात्र 4 दिनों में ही अपने लागत से ज्यादा कमाई कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म दृश्यम 2 कुल 50 करोड़ की बजट में बनाई गई थी. लेकिन मात्र 4 दिन में ही इस फिल्म ने 74.14 करोड़ की कमाई कर लिया है.