सोशल मीडिया पर डांस वीडियोस काफी ज्यादा वायरल होने लगे हैं, जिनको लोग अब काफी पसंद कर रहे हैं! एक समय ऐसा था जब लोग वायरल वीडियोस फनी वीडियोस और कॉमेडी वीडियोस को देखना पसंद करते थे! लेकिन अब पिछले काफी समय से लोग डांस वीडियो में रुचि रखने लगे हैं! यहां तक कई लोग तो खुद डांस करने के बाद अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं!
कई लोग सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट पेश कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर तो भाभी, और नई नवेली दुल्हन की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है! इसी के चलते अब एक ऐसी ही वीडियो सामने आ रही है जिसमें एक लड़की तेज पर कमर तोड़ डांस करती हुई नजर आ रही है इस वीडियो को बेहद पसंद भी कर रहे हैं और इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं!
जब यह लड़की डांस कर रही होती है,तब डीजे और डांस फ्लोर की रंग-बिरंगी लाइट्स जग रही होती है,जो देखने में काफी ज्यादा सुंदर लग रही होती हैं।यह लड़की बहुत ही जोशीला डांस करती हैं।यह लड़की गोल- गोल घूम कर कभी बैठ कर तो कभी उछल-उछल कर डांस करती हुई नजर आती है!
इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक डांसर “डोंट टच मी कमरिया” भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं इस वीडियो में यह लड़की इस कदर डांस कर रही है कि लोग इसके दीवाने से हुए जा रहे हैं वह आपको बता दें कि इस वीडियो में लड़की ने पर्पल कलर का लहंगा चोली पहना हुआ है जिसमें उनका रूम पर ही खूबसूरत लग रहा है!