डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर वापसी के बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को जमकर किया जा रहा है ट्रोल, वजह जानकर आप भी विश्वास नहीं कर पायेंगे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को जब से एलन मस्क ने खरीदा है तब से ट्विटर में काफी ज्यादा उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. हर रोज टि्वटर में कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टि्वटर अकाउंट जो कि सस्पेंड हो गया था उसको वापस रिस्टोर करने की तैयारियों में ट्विटर और उसकी टीम लगी हुई है. इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद एलन मस्क ने अपने ट्विटर एकाउंट से दी है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों कंगना रनौत को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि कंगना रनौत का भी ट्विटर अकाउंट साल 2021 में सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि, जब ट्विटर एलन मस्क के हाथ में आई तो कंगना रनौत ने काफी ज्यादा खुशी जाहिर की. दरअसल, कंगना रनौत को लगा कि अब उनका ट्विटर अकाउंट वापस रिस्टोर कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक उनका ट्विटर अकाउंट रिस्टोर नहीं किया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट होगा रिस्टोर

बता दें कि जब से ट्विटर के मालिक एलन मस्क बने हैं तब से लोग उनसे बार-बार ट्वीट करके डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को रिस्टोर करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद एलन मस्क ने लोगों की बात मानते हुए डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर करने का फैसला कर लिया है और उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी भी दे दिया कि उनका ट्विटर अकाउंट रिस्टोर करने की तैयारी चल रही है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के टि्वटर अकाउंट के रिस्टोर होने के खबर आने के बाद से लोग कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहें हैं. दरअसल, लोग बार-बार एलन मस्क से यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कंगना रनौत ने एलन मस्क का क्या बिगाड़ा है कि उन्होंने अभी तक कंगना रनौत का टि्वटर अकाउंट रिस्टोर नहीं किया है.

इस वजह से हुआ था कंगना रनौत का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड

बता दें कि साल 2021 में पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान कंगना रनौत ने ट्विटर पर कई सारे भड़काऊ बयान दिए थे. जिसके बाद से ट्विटर ने इन पर एक्शन लेना शुरू कर दिया. हालांकि, साल 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा को लेकर कंगना ने टीएमसी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद से ट्विटर ने कंगना रनौत पर बड़ा एक्शन लेते हुए इनके आईडी को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था और तभी से कंगना ट्विटर के आला अधिकारियों और ट्विटर के मालिक से नाराज चल रही थी. हालांकि, जब कंगना को पता चला कि ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों में आ गया तब से कंगना रनौत काफी ज्यादा खुश नजर आ रही थी. लेकिन एलन मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आने के बाद भी कंगना रनौत का अकाउंट अभी तक रिस्टोर नहीं हुआ है.

लोगों ने किया कंगना को ट्रोल

बता दे कि जैसे ही टि्वटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टि्वटर अकाउंट रिस्टोर करने पर काम किया जा रहा है. तो इसके बाद से लोगों ने कंगना रनौत को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, लोगों ने एलन मस्क से यह सवाल पूछना शुरू कर दिया कि आखिर कंगना रनौत ने उनका क्या बिगाड़ा है कि अभी तक उनका टि्वटर अकाउंट रिस्टोर नहीं किया गया है और तो और कई लोग कंगना का ट्विटर पर मजाक भी बना रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *