दीया और बाती हम’(Diya Aur Baati Hum) में संध्या के रोल के लिए पहचानी जाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों चर्चा में हैं! दीपिका सिंह का एक वीडियो (Deepika Singh Video) इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के एक पॉपुलर गाने ‘बन के तितली दिल उड़ा’ पर डांस करती नजर आ रही हैं! इस वीडियो में डांस करते वक्त दीपिका सिंह ऊप्स मूमेंट (Deepika Singh Oops Moment) का शिकार हो जाती हैं!
इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाते वक्त खुद दीपिका को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके साथ इतनी बड़ी घटना हो जाएगी, जिससे उन्हें सार्वजनिक तौर पर काफी शर्मिंदा होना पड़ा. हालांकि दीपिका (Deepika Oops) समझदारी के साथ फ्रॉक पकड़ लेती हैं और डांस जारी रखती हैं! इस वीडियो में दीपिका ने पीले रंग की फ्लोरल ड्रेस पहनी है! दीपिका के इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है!
दीपिका काफी समय से परदे से दूर हैं! हालाँकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं! वे अक्सर वह इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं! इंस्टाग्राम (Deepika Singh Instagram) पर उन्हें 40 मिलियन लोग फॉलो करते हैं! दीपिका ने 2 मई 2014 को सीरियल ‘दीया और बाती हम’ के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी और उनका एक बेटा सोहम भी है!