जब भी कभी बॉलीवुड में 90 के दशक की सबसे सफल और पॉपुलर अभिनेत्रियों की बात होगी तो इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेहद ही खुबसुरत अभिनेत्री करिश्मा कपुर का नाम जरूर शामिल होगा। करिश्मा कपुर बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों के लिस्ट में शामिल हैं। 90 के दशक में बॉलीवुड में करिश्मा कपुर का सिक्का चलता था। हालांकि, अब करिश्मा कपुर बॉलीवुड के फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं और यह काफी समय से बॉलीवुड के किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं।
1991 में किया था बॉलीवुड में डेब्यू
करिश्मा कपुर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर खानदान यानी कपुर खानदान की बेटी हैं ऐसे में करिश्मा को शुरू से ही फिल्मी माहौल मिला था। करिश्मा ने अपने बॉलीवुड की करियर की शुरूआत साल 1991 में किया था। करिश्मा ने मात्र 17 साल की उम्र मे ही बतौर लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया था।
48 की उम्र में भी 28 की लगती हैं करिश्मा
करिश्मा कपुर 48 साल की हो गई हैं और यह भले ही फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं हैं लेकिन यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। करिश्मा की तस्वीरों को देखकर कोई भी इनके उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। करिश्मा कपुर 48 साल की हो चुकी हैं लेकिन यह आज भी बिल्कुल 28 साल की जवान अभिनेत्री लगती हैं।
2 बच्चों की मां हैं करिश्मा
बात करें करिश्मा कपुर के पर्सनल लाइफ के बारे में तो करिश्मा ने अपने पर्सनल लाइफ में साल 2003 में बिजनेस मैन संजय कपुर के साथ शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के लगभग 14 साल बाद यानी साल 2016 में करिश्मा ने अपने पति संजय कपुर से तलाक ले लिया था। करिश्मा कपुर दो बच्चों की मां हैं और यह अपने दोनों बच्चों की देखभाल अकेले खुद अपने दम पर करती हैं।
अपनी बेटी की बड़ी बहन लगती हैं करिश्मा
बता दें कि करिश्मा कपुर की बेटी का नाम समायरा कपुर हैं। समायरा की उम्र 17 साल है। वहीं करिश्मा की उम्र 48 साल है लेकिन करिश्मा ने खुद को इस कदर मैनेज करके रखा है कि कई लोग तो इन्हें समायरा की बड़ी बहन बताते हैं। करिश्मा अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी और अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
करिश्मा को इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। दरअसल, करिश्मा कपुर को इंस्टाग्राम पर 76 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और यह लोग करिश्मा की तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। करिश्मा जब भी कभी अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करती हैं तो इनके फैंस कमेंट सेक्शन को इनकी तारीफ से भर देते हैं।