यह बात 90 के दशक की है जब मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन कंगाली के कगार पर आ गए थे। उस समय भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी थे जो उनकी मदद के लिए जा पहुंचे। जी हां रिलायंस इंडस्ट्री के एक इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन ने इस पुराने किस्से को शेयर किया था जब धीरूभाई अंबानी ने अपने बेटे अनिल अंबानी को बुरी तरह से कर्जे में डूबे अमिताभ बच्चन के पास भेजा था। लेकिन अमिताभ ने प्रेम पूर्वक उनके मदद को मना कर दिया था।
हुआ कुछ यूं था कि 90 के दशक में अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL लिमिटेड बहुत बड़े आर्थिक मुसीबत में आ गई थी और अमिताभ बच्चन बिल्कुल कंगाली की कगार पर आ गए थे। कर्जदार उनके दरवाजे पीट रहे थे और कर्जा पहाड़ नुमा बढ़ता जा रहा था। अमिताभ बच्चन का बैंक बैलेंस जीरो की तरफ चलता जा रहा था।
अमिताभ ने आगे बताया की धीरूभाई अंबानी द्वारा भेजी गई मदद शायद मेरी सभी मुसीबतों को हल कर देती और एक ही झटके में मेरा सारा कर्जा साफ हो जाता। लेकिन उस समय मैंने बड़े ही प्रेम पूर्वक उनकी उस मदद को मना कर दिया था और खुद दोबारा खड़े होकर अपने काम को ठीक करने की ठान ली थी।
बाद में जब मैं धीरूभाई अंबानी से एक पार्टी में मिला था। अब उन्होंने मुझे अपने पास बुला कर अपने बड़े बड़े उद्योगपति दोस्तों के सामने मेरी तारीफ करते हुए कहा था कि यह वही शख्स है जो एक बार गिरकर फिर से खुद अपने दम पर उठा और सब कुछ ठीक कर दिया इस शख्स के लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके यह शब्द मेरे लिए उनकी भेजी गई मदद से भी कहीं ज्यादा कीमत रखते है।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा बहुत से बड़े अभिनेता जैसे शाहरुख खान, रणबीर कपूर और सोनू निगम भी उस समारोह में आए हुए थे। उन सब में भी धीरूभाई अंबानी और उनकी लेगसी के बारे में बहुत से अच्छे शब्द बोले थे।