धर्मेंद्र से शादी करने के लिए हेमा की मां ने लिया था 1 वादा, जानिए ऐसा क्या था जो हेमा 31 साल बाद भी निभा रहे हैं वह वादा

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं। पहली शादी उन्होंने प्रकाश कोर से की थी जिससे उनको दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटी हैं। और दूसरी शादी उन्होंने हेमा मालिनी से की थी जिससे उनको दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल है।

पहली शादी होने के बावजूद भी सनी देओल हेमा मालिनी के साथ प्यार में पड़ गए थे। और आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं हेमा मालिनी की यह पहली ही शादी थी और हेमा मालिनी की मां ने धर्मेंद्र से शादी करने के लिए हेमा से एक वादा लिया था जिसे हेमा आज तक निभा रही हैं। तो चलिए आपको बताते हैं यह वादा क्या था।

हेमा मालिनी ने मान लिया था कि वह शादी करेंगी तो सिर्फ धर्मेंद्र से ही। बेटी की इस जिद के आगे पिता तो नहीं लेकिन मां जरूर झुक गई थी। मां ने बेटी से एक वचन लिया था और कहा था कि वह अगर इस वचन को निभाएंगी तो ही धर्मेंद्र से शादी कर पाएंगी।

अपनी एक किताब की लॉन्चिंग में हेमा ने बताया था कि जब भी उनके मन में शादी का ख्याल आता था तो वह धर्मेंद्र के बारे में ही सोचती थी। हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र उन्हें हर मायने में एक बेहतरीन मर्द लगते थे। उन्होंने कहा कि पता नहीं कब वह धर्मेंद्र के प्यार में पड़ गई और शादी का मन बना लिया।

हेमा की मां जब हेमा की शादी के लिए लड़का देखने लगी थी तब हेमा ने धर्मेंद्र से शादी के बारे में अपनी मां को बताया। हेमा की मां कभी नहीं चाहती थी कि वह किसी के बसे बसाए घर को तोड़े लेकिन अपनी बेटी की जिद के आगे मां को झुकना पड़ा था।

उन्होंने बताया कि हेमा कभी भी धर्मेंद्र के पहले परिवार को तोड़ने की कोशिश नहीं करेंगे। जी हां हेमा की मां ने हेमा से यही वचन लिया था कि हेमा कभी भी धर्मेंद्र के पहले परिवार को तोड़ेगी नहीं। इसी कारण आज शादी के 31 साल बाद भी हेमा मालिनी धर्मेंद्र के पहले परिवार में कोई दखल अंदाजी नहीं करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *