हिंदी सिनेमा का इतिहास 109 साल पुराना है और इस 109 साल के पुराने इतिहास में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है और इन्हीं कलाकारों के लिस्ट में दिग्गज एवं दिवंगत अभिनेता देव आनंद का भी नाम शामिल है. दिवंगत अभिनेता देव आनंद को देव साहब के नाम से भी लोग पुकारते हैं और इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 50 वें दशक में की थी.
पाकिस्तान में हुआ था जन्म
अभिनेता देव आनंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को शकरगढ़ में हुआ था जो कि इस वक्त पाकिस्तान में है. हालांकि, बाद में देव आनंद का पूरा परिवार भारत में आकर बस गया था. देव आनंद का जन्म यूं तो एक गरीब परिवार में हुआ था लेकिन इन्होंने अपने मेहनत के बलबूते काफी ज्यादा दौलत और शोहरत कमाए हैं. देवानंद भले ही आज इस संसार में नहीं है लेकिन इनके द्वारा किए गए कामों के वजह से आज भी इनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है.
30 रूपया लेकर आए थे मुंबई
देव आनंद का बचपन काफी ज्यादा मुश्किलों में गुजरा है. हालांकि, यह एक एक्टर बनना चाहते थे और यही कारण है कि इन्होंने एक्टर बनने के लिए मुंबई जाने का फैसला किया. हालांकि, मुंबई आने के समय देव आनंद के पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो देव साहब जब मुंबई आए थे तो उनके जेब में मात्र ₹30 थे. मुंबई में गुजारा करने के लिए देव साहब ने कई जगह छोटी-छोटी नौकरी की और इसके बाद धीरे-धीरे इन्होंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और देखते ही देखते बॉलीवुड के एक सुपरस्टार अभिनेता के तौर पर इंडस्ट्री में पहचाने जाने लगे.
पुण्यतिथि पर बॉलीवुड के दिग्गजों ने जताया शोक
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद ने अपनी आखिरी सांस 3 दिसंबर 2011 में लंदन में लिया था. देव साहब के निधन के बाद से बॉलीवुड में काफी समय तक शोक की लहर देखने को मिली थी बीते 3 दिसंबर को देव आनंद के पुण्यतिथि पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इन्हें शोक व्यक्त किया है. देव साहब भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन यह अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा हमेशा के लिए लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.