खान सर का सफर: सिर्फ 6 बच्चों से की थी कोचिंग की शुरुआत, आज हैं 10 हज़ार से भी ज़्यादा है छात्र

आप लोग सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाले खान सर को तो जानते ही होंगे। खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज को लेकर चर्चे में रहते है। खान सर कई बार विवादों से भी जुड़ चुके है। खान सर बिहार के पटना के रहने वाले है। इनका असली नाम आजतक कोई नहीं जान पाया है।

खान सर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते है। उनमे बच्चो को लेकर एक पागलपन है। उनकी कोचिंग में हज़ारों बच्चे पढ़ने आते है। कभी ऐसा भी दिन था जब इन्होने अपने कोचिंग की शुरुआत सिर्फ 6 बच्चों से की थी। और आज इनकी कोचिंग में हज़ारो बच्चे पढ़ने आते है। उनसे ऑफलाइन मोड में भी बच्चे पढ़ने आते है।

और इनकी कोचिंग में पढ़ने वाले कई बच्चो की सरकारी नौकरी भी लग चुकी है। इनकी कोचिंग में कई बार इतनी भीड़ हो जाती है कि बच्चो को खड़े खड़े पढ़ना पड़ता है। आईये आपको बताते है वो क्यों बने टीचर। उन्होंने क्यों चुनी शिक्षक की राह।

खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुरके एक सैनिक परिवार में हुआ था। इनका जन्म 1983 में हुआ था। वो आर्मी में जाना चाहते थे लेकिन मेडिकल में फेल हो गए। उनका सपना अधूरा रह गया। उन्होंने ऍमएससी तक की पढ़ाई की है।

जब उनका सपना अधूरा रह गया तब उनका मन टूट गया उन्हें बहुत दुःख हुआ। फिर उन्होंने कोचिंग सेंटर खोलने का फैसला किया। और सिर्फ 6 बच्चे से कोचिंग की शुरुआत की। उनका पढ़ाने का अंदाज बच्चो को पसंद आया। तब धीरे धीरे बच्चो की भीड़ बढ़ती गयी। फिर सर ने बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया।

बच्चों को उनका समझाने के का अंदाज बहुत पसंद आया। 2021 में खान सर ने ऑफिसियल नामक एप्लिकेशन की शुरुआत की। खान सर कम फीस में ही बच्चो को पढ़ाते है। और उनके कोचिंग में दूसरा कोई टीचर भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *