टीवी का जाना पहचाना सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टेलीविजन के स्तर पर अलग ही लेवल की पहचान है. यह शो हमेशा ही टीआरपी के मामले में जलवा बिघेरे रहता है और जलवा बिखेरने के पीछे कारण है. इस टीवी सीरियल में काम करने वाले कलाकार लेकिन पिछला कुछ समय इस सीरियल के लिए खास अच्छा नहीं रहा है.
पिछले कुछ सालों में इस टीवी सीरियल से कई सितारों ने हाथ खींचे हैं. तो अब हाल ही में आ रही खबरों के मुताबिक इस टीवी सीरियल में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट भी तारक मेहता को अलविदा कहने वाले हैं.
पढाई पूरी करने की वजह से छोड़ा शो
जिसके बाद फैंस में निराशा छा गई है गौरतलब है पिछले काफी दिनों से खबरें हैं कि दयाबेन इस शो में एंट्री नहीं कर रही हैं और उन्होंने फाइनली इस शो में काम करने से इंकार कर दिया है. वहीं इससे पहले खबर आई थी कि शैलेश लोढ़ा भी इसे टीवी सीरियल में काम करते दिखाई नहीं देंगे. व
ही हाल ही में राज अनादकट भी इस शो को छोड़ने की खबरों को लेकर चर्चा में है. इस सीरियल के दीवाने अब काफी ज्यादा निराश हो गए हैं बताया जा रहा है कि राज अनादकट अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहते हैं
और इसीलिए उन्होंने इस टीवी सीरियल में काम करने से बंद कर दिया है और वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए आंध्रप्रदेश चले गए हैं. लेकिन इन खबरों कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल है क्योंकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी फायदा नहीं है.
कई एपिसोड्स में नहीं आए नजर
बताते चलें टप्पू पिछले कई एपिसोड्स में नजर नहीं आए हैं. वहीं लोगों का मानना है कि अब उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि, ना तो मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी दी गई है गौरतलब है टप्पू इस सीरियल में जेठालाल के बेटे का किरदार निभाते थे और इस किरदार की वजह से ने खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी.
वहीं इनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो इनका रिलेशन शो की ही एक कलाकार मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी के साथ जोड़ा जाता है. बता दें, बबीता जी इनसे उम्र में काफी बड़ी है लेकिन फिर भी इन दोनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है.
भव्य गाँधी के रिप्लेस के तौर पर हुई थी एंट्री
इसके साथ ही आपको जानकारी दे दें तारक मेहता शो में पहले टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभाते थे लेकिन उन्होंने इस शो में काम करने से मना कर दिया था तो इसके बाद इसमें राज अनादकट की एंट्री हुई थी और राज अनादकट ने इस किरदार को निभा कर लोगों के दिलों में अपनी अलग ही छाप छोड़ी थी
लेकिन अब लगता है मेकर्स को तीसरे टप्पू के किरदार में किसी एक्टर को खोजना पड़ेगा और यह खोज कब पूरी होगी यह देखना दिलचस्प होगा. खैर, आपका क्या कहना है राज अनादकट यानी टप्पू के तारक मेहता शो के छोड़ने के ऊपर यह आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.