बच्चन परिवार के काले सच, जिन्हें जानकर आप रह जाएंगे दंग

बच्चन परिवार बॉलीवुड का बेहद मशहूर परिवार है जो अक्सर ही चर्चाओं में रहता है। भले ही यह परिवार अपनी एकता और अपने संस्कारों के कारण चर्चाओं में रहता हो लेकिन पीछे का सच कुछ और ही है। पर्दे के पीछे कई सच छुपा कर बैठा है बच्चन परिवार। आज बच्चन परिवार के ऐसे ही कुछ सीक्रेट हम आपसे शेयर करने के लिए लाए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बच्चन परिवार से जुड़े 5 काले सच।

अमिताभ की बेटी श्वेता का हो चुका है तला’क
क्या आप जानते हैं अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन अपने पति से तला’क ले चुकी हैं। जी हां श्वेता बच्चन अपने पति निखिल नंदा से तलाक ले चुकी हैं। श्वेता सिर्फ 21 साल की थी जब उनकी शादी कर दी गई थी। आज दो बच्चे होने के बावजूद भी श्वेता अपने माता-पिता के साथ मुंबई में आकर बस गई हैं। पहले वे अपने बेटे अगस्तया नंदा और अपनी बेटी नव्या नंदा के साथ अपने पति के घर में यानी दिल्ली में रहा करती थी। इस बात को बच्चन परिवार ने अपनी इज्जत बचाने के लिए कभी बाहर नहीं आने दिया।

अपनी ही मां से नफरत करती हैं श्वेता बच्चन
श्वेता बच्चन अपनी ही मां जया बच्चन से बहुत नफरत करती हैं। भले ही वह कैमरे के सामने और पार्टियों में साथ में और हंसती हुई दिखती हैं। लेकिन मन ही मन में अपनी मां से बहुत नफरत करती हैं। आखिर क्यों? ऐसा इसलिए है क्योंकि जब श्वेता सिर्फ 21 साल की थी तब उनकी मां जया ने ही उन पर शादी का दबाव डाला था। आज अगर उनका तलाक हुआ है तो वह अपनी मां को ही इसका जिम्मेदार मानती हैं।

भाभी ऐश्वर्या राय से भी नहीं बनती है श्वेता बच्चन की
जहां अपनी मां के लिए अपनी शादी के कारण उनके मन में खटास है वहीं दूसरी तरफ श्वेता ऐश्वर्या राय को भी ज्यादा पसंद नहीं करती हैं। दरअसल अभिषेक बच्चन की शादी पहले उनकी एक्स गर्लफ्रेंड करिश्मा कपूर से होने वाली थी। और करिश्मा कपूर श्वेता बच्चन की काफी अच्छी दोस्त भी हैं। श्वेता करिश्मा को ही अपनी भाभी मान बैठी थी। लेकिन उसके बाद ऐश्वर्या की एंट्री उनको बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी इसलिए ननद भाभी की बिल्कुल नहीं बनती है।

एक और जो इस घर का सीक्रेट है वह है इस घर के बच्चों का। घर के बच्चे यानी कि श्वेता बच्चन के बच्चे। नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा की बात की जाए तो अगस्तया यूं तो काफी अच्छे हैं लेकिन वह नए लोगों से हमेशा मुंह फेरते हुए दिखते हैं। दूसरी तरफ नव्या की बात की जाए तो आपको बता दे की नव्या का बॉलीवुड सितारों के बच्चों के साथ काफी लव अफेयर रह चुके हैं। जी हां पहले वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ अफेयर में थी और उसके बाद वह जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान जाफरी के साथ भी अफेयर में रह चुकी हैं।

यह सब काले सच होने के बावजूद भी बच्चन परिवार इनको कभी बाहर नहीं लाता है। कैमरे और दुनिया के सामने बच्चन परिवार सबसे संस्कारी और साफ-सुथरा परिवार दिखता है। लेकिन जिस तरह हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं उसी तरह बच्चन परिवार के भी दो पहलू हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *