जानिए दारा सिंह के रोचक किस्से, हनुमान जी के रोल के लिए कितने पैसे लिए, 200 किलो के पहलवान को पटका…

रामानंद सागर जी की रामायण के सभी एक्टर ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। सभी किरदारों ने अपना रोल बहुत ही खूबी से निभाया है। आज भी अगर हमारे सामने श्री राम, सीता मां या लक्ष्मण जी का जिक्र होता है तो दिमाग में उन्हीं एक्टर्स की शक्ल सामने आ जाती है। इसी तरह दारा सिंह ने रामायण में हनुमान जी का रोल निभाया था। दारा सिंह ने अपनी जिंदगी में जो भी काम किया उसे उसके चरम तक पहुंचाया। तो चलिए आज हम आपको दारा सिंह और रामायण से जुड़ी ऐसी बातें बताते हैं जिन्हें जानकर आपको आश्चर्य होगा और मनोरंजन भी।

खिलाड़ी, अभिनेता और राजनेता दारा सिंह जी ने अपनी जिंदगी में जो किया टॉप पर रहकर ही किया। उन्होंने कुश्ती खेली तो ऐसे खेली कि 500 मैच में भी उन्हें कोई हरा नहीं पाया। एक्टिंग की तो ऐसी की आज भी लोग रामायण के हनुमान जी को भुला नहीं पाए हैं।

किंग कोंग को पटकी

किंग कोंग के साथ हुए दारा सिंह के मैच को कभी कोई भुला नहीं सका है। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर कुश्ती बाज किंग कोंग को दारा सिंह जी ने बहुत बुरी तरह पीटा था। जब रैफरी ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने 200 किलो के वजन के किंग कोंग को उठाकर रिंग से दूर फेंक दिया। साल 1983 में उन्होंने सम्मान पूर्वक कुश्ती से संयास ले लिया था। दिल्ली में हुए उनके आखिरी मैच में खुद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उनके टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आए थे।

मर्द फिल्म में रोल

आपको बता दें कि मनमोहन साई ने एक बार कहा था कि जब मर्द फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर्स को चुन जा रहा था तो अमिताभ बच्चन को मेन रोल के लिए चुनने के बाद मेरे दिमाग में यही था कि अगर मर्द के पिता का रोल किसी को देना है तो वह सिर्फ दारा सिंह ही हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने जल्दी ही दारा सिंह को इस रोल के लिए चुन लिया।

इसी तरह जब रामानंद जी को रामायण के लिए हनुमान जी के रोल की जरूरत तब उनके दिमाग में सिर्फ एक ही नाम था और वह दारा सिंह जी का नाम था। उन्होंने बताया कि जब रोल के लिए दारा सिंह को फोन करके उन्होंने बोला की दारा तुम रामायण के टीवी सीरियल के लिए हनुमान जी के रोल के लिए चुने गए हो। इस चीज का जवाब देते हुए दारा सिंह ने कहा कि मैं अब 60 साल का हो चुका हूं आप किसी काम उम्र के एक्टर को चुन लीजिए। बदले में रामानंद जी ने कहा कि अगर हनुमान जी का रोल किसी को देना है तो वह सब सिर्फ आपको ही दिया जाएगा इसके अलावा किसी को नहीं।

हनुमान जी के रोल के लिए फीस

दोस्तों आपको यह भी बता दें कि रामायण में हनुमान जी के रोल के लिए दारा सिंह जी ने लगभग 30 से 33 लाख रुपए लिए थे। जिसकी कीमत आज लगभग 20 करोड रुपए लगाई जा सकती है।

दारा सिंह के अंतिम इच्छा

दारा सिंह ने अपनी जिंदगी में कई बुलंदियों को छुआ था उन्होंने जहां भी पैर रखा वहां से वह सफल होकर ही निकले थे। जिंदगी में लगभग 500 कुश्ती के मैच खेलने पर एक भी मैच में ना हारना भूत बड़ी बात होती है। इन सबके बाद दारा सिंह जी के अंतिम समय में उन की यही इच्छा थी के वह रामायण को एक बार और देखना चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *