जानिए CID के दरवाजा तोड़ने वाले दया आज किस हाल में जी रहे हैं जिंदगी

इस बात से तो शायद सभी ही सहमत होंगे की CID हमारे बचपन की यादों में चार चांद लगाता है। CID उन टीवी सीरियल्स में से एक है जो भारत के टीवी जगत में अब तक के सबसे लंबे टीवी सीरियल माने जाते हैं। इसमें सभी किरदार एक से एक रोल निभाते हुए दिखते हैं। सभी की एक्टिंग जबरदस्त और शो की कहानी भी ऐसी हुआ करती थी जो लंबे समय तक याद रहे।

इन्हीं जबरदस्त कलाकारों में से एक आते हैं हमारे दरवाजा तोड़ने वाले दया। दया जिन्हें CID में दरवाजा तोड़ने के लिए जाना जाता है उनका असल नाम दयानंद शेट्टी है। शो में अक्सर ही हमने ACP प्रद्युमन को दया को दरवाजा तोड़ने का ऑर्डर देते हुए देखा है। हमने यह भी देखा है कि दया कितनी आसानी से अपनी जबरदस्त पावर का इस्तेमाल करते हुए दरवाजा तोड़ देते हैं।

आपको बता दें कि दया यानी दयानंद शेट्टी अपने आप को बहुत खुशकिस्मत समझते हैं कि वह इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। उनका मानना है कि एक जबरदस्त टीम के साथ काम करने की वजह से उन्हें बड़े-बड़े शो में इनवाइट किया जाता है। हालांकि दया ने CID के अलावा कई मशहूर फिल्में जैसे दिलजले और सिंघम में भी काम किया है पर उन्हें कामयाबी और शोहरत CID सीरियल से ही मिली।

एक बार उनसे यह पूछा गया था कि आपने शो में कितने दरवाजे तोड़े हैं। तो इसका जवाब देते हुए शेट्टी ने यह कहा था कि उन्होंने कभी इस चीज का रिकॉर्ड नहीं रखा और अगर रखा होता तो शायद गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल होता। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि वह इस शो में 1998 से काम करते हुए आ रहे हैं और आज तक न जाने उन्होंने कितने ही दरवाजे तोड़ दिए होंगे।

दोस्तों शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि दयानंद शेट्टी ने CID में आखरी काम साल 2019 में किया था। और उसके बाद से वह किसी भी और टीवी सीरियल या फिल्म में नहीं दिखाई दिए हैं। हालांकि यह बात पक्की है कि वह आने वाले समय में किसी सीरियल या मूवी में जरूर दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *