टीवी पर हर रोज नए नए धारावाहिक रिलीज होते हैं और यह धारावाहिक लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आते हैं। लेकिन जब भी बात स्वर्गीय रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण की जाती है तो लोग बड़े ही सम्मान से इस धारावाहिक के बारे में बात करते हैं। यह धारावाहिक अपने समय का सबसे पॉपुलर और सफल धारावाहिक साबित हुआ था।
रामायण के कलाकारों की लोग करते हैं पुजा
रामानंद सागर की रामायण लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। यह रामायण जब भी कभी टीवी पर प्रसारित होता है तो लोग इसको देखने लग जाते हैं। इस रामायण में काम करने वाले कलाकरों को इससे काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी। यह रामायण लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया था कि लोग इसके कलाकारों की पुजा करने लगे थे।
राम के किरदार को निभाया था इस अभिनेता
बात करे इस रामायण में भगवान राम के किरदार के बारे में तो इस रामायण में भगवान श्री राम का किरदार अरुण गोएल ने निभाया था। इस धारावाहिक में भगवान श्री राम का किरदार अरुण गोएल ने इस कदर निभाया था कि लोग इन्हें सच में भगवान का रूप मानने लगे थे। इस धारावाहिक में भगवान श्री राम के किरदार को करने के बाद से अरुण गोएल की भी जिंदगी बदल गई। इस किरदार से इन्हें इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिली की यह आज तक अपने इसी किरदार के वजह से जाने जाते हैं।
लोग मानने लगे थे भगवान का रूप
बता दें कि इस धारावाहिक में कलाकरों ने इस कदर काम किया था कि लोग सच में इन्हें भगवान का रूप समझ बैठे और कई बार लोगों ने इस धारावाहिक के कलाकारों के साथ इन्हें भगवान समझकर कई रोमांचक चीजें भी की थी।
जब बिमार बच्चों को लेकर फिल्म के सेट पर पहुंच गई थी एक मां
बता दें कि यह धारावाहिक उस समय काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ करता था। ऐसे में अरुण गोएल को कई लोग भगवान समझकर पुजा करने भी लगे थे और इसी दौरान एक महिला के बच्चे की तबियत काफी गंभीर रूप से खराब थी और तभी किसी ने उसे अरुण गोएल के बारे में बताया ऐसे में वह महिला अपने बिमार बच्चे को लेकर रामायण के सेट पर पहुंच गई। वहां जाकर उसने अरुण गोएल के पैरों में अपने बच्चें को रख दिया और अपने बच्चे को ठिक करने की गुहार करने लगी।
उस महिला को देखकर सेट पर मौजुद सारे लोग परेशान हो गए जिसके बाद भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोएल ने उस महिला को समझाया और अपने बच्चे को अस्पताल में ले जाकर इलाज कराने की बात कही।
काफी समझाने बुझाने के बाद वह महिला अपने बच्चे को अस्पताल ले गई और तीन दिन बाद वापस आकर उसने बताया कि इसका बच्चा काफी लंबे समय से बिमार था और कई जगह इलाज कराने का बाद भी ठिक नही हुआ था लेकिन यहां आने के बाद जब अस्पताल ले गई तो ठिक हो गया।