दोस्तों देश के सबसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और देश के सबसे ज्यादा चाहे जाने वाले कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के किरदार चंदन प्रभाकर को अक्सर चंदू चायवाला के नाम से जाना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अक्सर ही कपिल शर्मा शो में एक चाय वाले का किरदार निभाते हुए दिखाई देते हैं। बता दें कि शो में चंदू का किरदार ही कुछ ऐसा है कि लोग उनकी शक्ल देखते ही हंसने लग जाते हैं।
शो मे कई बार चंदू को सुमोना का दीवाना बनाए हुए दिखाया जाता है। सुमोना को पटाने के लिए चंदू तरह-तरह की तरकीब लगाता है। लेकिन उन खट्टी मीठी छटपट में यह सिलसिला ऐसे ही चलता जाता है। लेकिन असल जिंदगी में तो चंदन प्रभाकर यानी हमारे चंदू किसी और के ही दिवाने हैं। जी हां वह अपनी पत्नी नंदिनी खन्ना से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर ही उनके साथ तस्वीरों को शेयर करते हैं।
दरअसल चंदू बहुत ही मजाकिया किरदार है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनकी पत्नी बेहद ही सुंदर हैं। आपको याद दिला दें कि चंदू की पत्नी की पहली बार फोटो कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी के समारोह से आई थी। गौरतलब है कि चंदन प्रभाकर अक्सर ही अपनी फैमिली के साथ क्लिक की गई फोटोस को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लेकिन कपिल शर्मा की शादी में ली हुई फोटो जो सामने आई थी उससे लोग बहुत ही आकर्षित हुए थे।
चंदन प्रभाकर की शादी साल 2015 में नंदनी खन्ना से हुई थी। इनके एक बेटी भी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चंदन की पत्नी किसी मॉडल से कम नहीं दिखती है और खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। उनकी खूबसूरती ऐसी है कि उनके सामने कई मॉडल और एक्ट्रेस फेल हो जाए। इसी बात से लोग आकर्षित होते हैं कि शो में चाय वाले का रोल निभा रहे चंदन की पत्नी इतनी खूबसूरत है।