बॉलीवुड की ये फिल्में सच्ची लव स्टोरी पर आधारित हैं, इन फिल्मों ने मोहब्बत की मिसाल पेश कर दी

यूं तो बॉलीवुड की फिल्मों ने हमारे लिए कई पैरामीटर्स सेट कर दिये हैं और इन्हीं में से एक मोहब्बत का पैरामीटर भी है. कहा जाता है कि फिल्मों में देखकर ज्यादातर युवा मोहब्बत के प्रति आकर्षित होते हैं. वाकई आज के परिदृश्य को देखकर यह बातें सच भी दिखाई देती हैं.

वेल आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं. जो सच्ची मोहब्बत पर आधारित हैं और उन फिल्मों की लव स्टोरी आज भी लोगों के दिलों में छपी हुई है. इन फिल्मों ने दिखाया है कि लव स्टोरी इस तरह की भी हो सकती है. आइए जानते हैं ऐसे ही फिल्मों के बारे में.

जोधा अकबर : जोधा अकबर फिल्म साल 2008 में थियेटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनू सूद अहम किरदारों में दिखाई दिए थे. यह फिल्म एक सच्ची लव स्टोरी पर आधारित थी.

यह फिल्म मुगल साम्राज्य के राजा अकबर और प्रिंसेस जोधा की सच्ची मोहब्बत को दिखाती है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि उस समय इन दोनों के बीच इस तरह मोहब्बत की कड़ियां जुड़ी थी.

गुरु : यह फिल्म धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन की लव स्टोरी से मिलती जुलती है. इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक लड़का विदेश जाता है और वहां पर नौकरी करने लगता है लेकिन उसका दिमाग भटकने लगता है. तो वह एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है

और इसके बाद लड़के के करोड़पति बनने के सफर में उसके साथ उस लड़की का भी अहम योगदान हो जाता है और इसी कहानी को इस फिल्म में विस्तार से दिखाया गया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अहम किरदारों में दिखाई दिए थे.

शेरशाह : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म शेरशाह साल 2021 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था बता दें, यह फिल्म भी एक सच्ची लव स्टोरी पर बेस्ड है.

इस फिल्म में कारगिल में शहीद विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की सच्ची लव स्टोरी को दिखाया गया था और यह फिल्म भी लोगों को बेहद पसंद आई थी. वहीं इस फिल्म में इन दोनों ने बढ़िया एक्टिंग की थी.

एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी : एम एस धोनी दि अनटोल्ड स्टोरी में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी को दिखाया गया था. इस फिल्म में दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत दिशा पाटनी और , कियारा आडवाणी नजर आए थे. इस मूवी में धोनी की पहली गर्लफ्रेंड के रोल में दिशा पाटनी नजर आई थी जब कि कियारा आडवाणी ने साक्षी धोनी का रोल निभाया था. वही मेन किरदार सुशांत सिंह राजपूत एमएस धोनी के किरदार में नजर आए थे.

रुस्तम : यह कहानी भी एक लव स्टोरी पर आधारित थी. इसमें मेन किरदार अक्षय कुमार इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता ने निभाया था. इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक नेवी ऑफिसर अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाता है इन दोनों के बीच गहरा प्यार होता है. इसके बावजूद भी एक नेवी ऑफिसर की पत्नी अकेला महसूस करती थी इस फिल्म एक सच्ची लव स्टोरी पर आधारित हैं. इस फिल्म की स्टोरी नेवी ऑफिसर के के नानावती और सेल्विया की स्टोरी थी.

द स्काई इज पिंक : इस मूवी में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे फिल्म को दर्शकों ने ठीक-ठाक रिस्पांस दिया था. इस फिल्म में देखा गया था कि कैसे दिल्ली का एक कपल शादी के साथ 25 साल गुजार देता है. इस फिल्म में फरहान अख्तर नीरज चौधरी जबकि प्रियंका चोपड़ा अदिति के किरदार में दिखाई दी थी.

वहीं फिल्म में देखा गया था कि यह दोनों अपनी बेटी की तबीयत खराब होने के बावजूद भी किस तरह से अपने प्यार पर फोकस रखते हैं. वह इस फिल्म की कहानी का केंद्र था. वाकई इस फिल्म ने दिखा दिया था कि मोहब्बत अगर सच्ची हो तो उसमें कुछ भी संभव है.

मैरी कॉम : मैरी कॉम फिल्म भी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म की स्टोरी थी. इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक मुक्केबाज प्लेयर एक लड़के के प्यार में पड़ जाती है. उसके बाद कोच इन्हें सलाह देता है कि अगर वह ऐसा करेंगी तो उनके फ्यूचर प्लान पर खतरा मंडरा सकता है.

लेकिन इसके बावजूद भी इन दोनों के बीच प्यार होता है. यहां तक कि 2 बच्चों की भी यह मां बन जाती है. उसके बाद उनके पति भी इनकी मेहनत में उनका साथ देते हैं और आगे चलकर यही चैंपियन बनती है. बता दें, फिल्म में दर्शन कुमार अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

राजी : साल 2018 में थियेटर्स में लगी और मेघना गुलजार के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म राजी भी एक लव स्टोरी पर बेस्ड थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट सहमत नाम की एक कश्मीरी लड़की के किरदार में दिखाई दी थी. जबकि विकी कौशल इसमें पाकिस्तानी ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे

और आलिया भट्ट यानी सहमत की शादी विकी कौशल यानी अफसर से कर दी जाती है. जिसे साल 1971 में भारत से खुफिया जानकारी देने के लिए भेजा गया था बता दें, इस फिल्म की स्टोरी 2008 में आई नोवल “कॉलिंग सहमत” पर बेस्ड थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *