दोस्तों आज के बेरोजगारी के दौर में रोजगार मिलना बहुत ही मुश्किल है। जहां एक तरफ लोगों को प्राइवेट नौकरी भी नहीं मिल रही है वहीं दूसरी तरफ अगर सरकारी नौकरी मिल जाए जो हर कोई चाहता है तो जिंदगी अच्छे से बीत जाती है। सरकारी नौकरी लोग इसलिए चाहते हैं क्योंकि उसमें जॉब की सिक्योरिटी सबसे ज्यादा होती है। लेकिन देखा जाए जहां एक तरफ सरकारी नौकरी पाने के लिए इतनी मेहनत करके नौकरी पर लगते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो नौकरी के लगने के बाद भी अपने सपनों की ओर ही भागते हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे पांच अभिनेताओं की जिंदगी के बारे में बताएंगे जिन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ बॉलीवुड में एंट्री ली थी और इतना बड़ा नाम भी कमाया।
जॉनी लीवर
जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी के दम पर बॉलीवुड में जो नाम कमाया वह शायद ही किसी ने कमाया होगा। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन-रात एक किया है। आपको बता दें कि जॉनी लीवर एक गरीब परिवार से थे जिनके पिताजी की नौकरी फैक्ट्री के बंद होने पर चली गई थी। जॉनी लीवर मुंबई के एक बस में कंडक्टर के तौर पर काम करके ₹26 प्रति महीना कमाया करते थे।
देवानंद
अपने टाइम के सबसे हैंडसम और जबरदस्त एक्टर्स में से एक है। देवानंद अपने लुक्स के लिए बहुत मशहूर थे। लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले वह मुंबई में ही एक सरकारी कर्मचारी थे। वह सेंसर बोर्ड के एक क्लर्क के तौर पर काम किया करते थे।
अमरीश पुरी
बॉलीवुड के मोगेंबो में यानी हम सब के चाहिते अमरीश पुरी ने अपनी एक्टिंग के दम पर इतना नाम कमाया है। कि आज उनके जाने के बाद भी उन्हें बहुत याद किया जाता है। आपको शायद जानकर हैरानी होगी की अमरीश पुरी भी एक बीमा एजेंट के तौर पर काम किया करते थे।
शिवाजी अट्म
बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबके फेवरेट शो सीआईडी (CID) के एसीपी प्रद्युमन भी एक सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं। वैसे तो शिवाजी ने फिल्मों में भी काम किया है लेकिन उन्होंने अपनी असली शोहरत टीवी सीरियल सीआईडी से पाई थी। शिवाजी बॉलीवुड में एंट्री से पहले एक बैंक में कर्मचारी के तौर पर काम किया करते थे।
राजकुमार
अपनी आवाज में दम रखने वाले और सबसे जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी करने वाले राजकुमार हम सब के मनपसंद रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं राजकुमार बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले मुंबई में ही एक सरकारी कर्मचारी थे। उन्होंने सन 1952 में बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकिन उससे पहले वह मुंबई पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे।