बॉलीवुड के वे सितारे जो एक छोटा सा कैमियो करने के लिए लेते हैं करोड़ों की फीस

अक्सर हम जो फिल्में देखते हैं. वह सितारों के कंधे पर बेस्ड होती हैं और इन फिल्मों में बड़े बड़े सितारे दिखाई देते हैं. जिसके लिए मेकर्स इन्हें मोटी फीस देते हैं, लेकिन कुछ फिल्मों में हम देखते हैं. हमें बड़े बड़े सुपरस्टारों के कैमियो रोल भी देखने को मिलते हैं.

यह कैमियो रोल 10 से 15 मिनट के होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं. इन छोटे छोटे कैमियो रोल को ही निभाने के लिए यह बड़े-बड़े सितारे करोड़ों की फीस चार्ज करते हैं. अगर नहीं तो चलिए आपको इसी के बारे में हम जानकारी दे देते हैं कि कौन से एक्टर हैं. जो कैमियो रोल के लिए मोटी फीस लेते हैं.

गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को रिलीज हुए 3 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. याद करिए इस फिल्म में अजय देवगन का एक कैमियो रोल था. इस फिल्म में अजय देवगन 20 से 25 मिनट के लिए ही दिखाई दिए थे लेकिन इस फिल्म में 20 से 25 मिनट नजर आने के लिए ही अजय देवगन ने मेकर्स से 11 करोड़ लिए थे. वही आरआरआर फिल्म में भी अजय देवगन का एक कैमियो था. जिसके लिए अजय देवगन ने 35 करोड़ चार्ज किए थे.

आरआरआर में आलिया भट्ट

एसएस राजामौली की आरआरआर फिल्म में अजय देवगन का कैमियो रोल तो था ही इसके साथ ही इसमें आलिया भट्ट भी छोटे से समय अंतराल के लिए दिखाई दी थी. वहीं इन्होंने इस दौरान 9 करोड रुपए लिए थे बता दें, एसएस राजामौली कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए थे और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड स्तर पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए थे.

कमबख्त इश्क में सिल्वेस्टर स्टैलॉन का कैमियो

बता दें, अक्षय कुमार और करीना कपूर की कमबख्त इश्क में काम करने के लिए हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सेलवेस्टर स्टैलॉन ने मेकर्स से तीन करोड़ 40 लाख रुपए की फीस ली थी और इस फिल्म में इनका छोटा सा कैमियो था.

अतरंगी रे में अक्षय कुमार

सारा अली खान अक्षय कुमार और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष के अहम किरदार थे तो एक जादूगर के कैमियो अक्षय कुमार दिखाई दिए थे और इसके लिए अक्षय कुमार ने मेकर्स से 34 करोड रुपए की तगड़ी फीस ली थी.

गंगूबाई काठियावाड़ी में हुमा कुरेशी

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में एक दो नहीं बल्कि कई सारे कैमियो रोल थे. वही हुमा कुरैशी ने भी इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग में एक कैमियो रोल किया था. इसके लिए इन्होंने मेकर्स से 2 करोड रुपए की फीस ले थी. इनके कैमियो की टाइमिंग 3 से मिनट थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *