बॉलीवुड पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, हिंदी फिल्मों को लेकर कसा तंज, कहा- सत्यानाश हो गया है

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर नसीरुद्दीन शाह आज किसी परिचय के मोजताज नहीं हैं। नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड में कई शानदार शानदार फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है। हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी फिल्मों को लेकर तंज कसा है और इसी के बारें में हम इस लेख में आपको जानकारी देने वाले हैं।

हिंदी फिल्मों को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने कसा तंज

नसीरुद्दनी शाह बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं अपने जबाने में इन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान हिंदी फिल्मों को लेकर तंज कसा है जिसके बाद से यह काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए हैं।

दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान हिंदी फिल्मों पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि अब हिंदी फिल्मों में उर्दू शब्दों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। अब तो हिंदी फिल्मों में बेहद ही बेहुदा अल्फाज वाले शब्दों का उपयोग किया जाता है। हिंदी फिल्मों का सत्यानाश हो गया है। लेकिन पहले से कुछ भी बेहतर नहीं हुई हैं।

भारत के हर समुदाय का मजाक उड़ाती हैं हिंदी फिल्में- नसीरुद्दीन शाह

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान हिंदी फिल्मों के उपर तंज कसते हुए नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि हिंदी फिल्मे किसी एक धर्म विशेष का नहीं बल्कि भारत में रहने वाले सभी प्रकार के समुदायों का मजाक उड़ा रही हैं। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि हिंदी फिल्में हिंदु, सिख, ईसाई और मुसलमान सबका मजाक बना रही हैं।

हिंदी फिल्मों का बुलबुला जल्द ही फटने वाला है- नसीरुद्दीन शाह

इस बात चीत के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि जल्द ही हिंदी फिल्मों का बुलबुला फटने वाला है। क्योंकि हिंदी फिल्मों में बहुत सारी कमियां हैं और इनका सुधार करने वाला कोई नही है। नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि हम लोग दावा करते हैं कि हमारी फिल्में पुरी दुनिया में देखी जा रही हैं लेकिन यह कहा तक सही है यह कोई नहीं बताता है। हिंदी सिनेमा पर तंज कसने के बाद से नसीरुद्दीन शाह लगातार सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए नज़र आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *