बॉलीवुड की दुनिआ में लोग अपने जीवन साथी को लेकर काफी उत्सुक रहते ह। मालूम हो कि शादी से पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार कई साल तक एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. कई सालों तक अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद जब उन्हें पूरी तरह से अपने पार्टनर के ऊपर भरोसा हो जाता है, तब वह अपने पार्टनर से शादी कर लेते हैं. शादी करने के मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार काफी समय भी लगाते हैं. ऐसा कई बार देखा जा चुका है कि वह डिस्ट्रिक्ट कलाकारों ने काफी उम्र में शादी की. शादी करने को लेकर केवल बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्रियां भी शामिल होती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने काफी लेट शादी की है.
मोना सिंह
टीवी सीरियल की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री मोना सिंह का नाम इस सूची में सबसे पहले है. आपको बता दें कि मोना सिंह ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. यही नहीं बल्कि इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है. जब मोना सिंह और बॉलीवुड इंडस्ट्री का नाम आता है, तो ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्ट किए जाने वाले अभिनेता आमिर खान के फिल्म “3 इडियट्स” में काफी यादगार किरदार निभाया था. मोना सिंह की निजी जिंदगी के बारे में बात करें, तो उन्होंने साल 2019 में श्याम गोपालन से शादी की थी. जब मोना सिंह शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधी तब उनकी उम्र 38 साल थी.
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है जो किसी परिचय की मोहताज नहीं. नीना गुप्ता 90 के दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. यही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे लंबे समय तक काम करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में एक नाम नीना गुप्ता का भी है. नीना गुप्ता की निजी जिंदगी के बाद करें तो वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं. नीना गुप्ता का नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ कई बार जोड़ा गया है. नीना गुप्ता की शादी के बारे में बात करें तो, उन्होंने साल 2008 में विवेक मेहरा के साथ शादी कर ली थी. जब नीना गुप्ता ने विवेक मेहरा के साथ शादी किया तब उनकी उम्र 54 साल थी.
सुहासिनी मुले
आपको बताते चलें कि सबसे ज्यादा उम्र में शादी करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में सुहासिनी मुले का नाम सबसे ऊपर है. अभिनेत्री सुहासिनी मुले ने 60 साल की उम्र में शादी की थी. अपनी शादी को लेकर वह कई दिनों तक चर्चा का विषय बनी रही थी. सुहासिनी मुले नहीं 16 जनवरी 2011 को अतुल गुड्डू के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी. जब उन्होंने अतुल गुड्डू से शादी की थी तब उनकी उम्र 60 साल थी.