बॉलीवुड की ये हसीनाएं फिल्मों में आइटम सोंग्स करने के लिए लेती हैं करोड़ों की फीस

एक फिल्म से दर्शक डिमांड करता है कि उसको फिल्म में अच्छा सा क्लाइमेक्स देखने को मिल जाए. स्टोरी एकदम कड़ाकेदार हो. इसके साथ ही एक आइटम सॉन्ग भी मिल जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. और दर्शकों की इसी चाहत को पूरा करने के लिए मेकर्स दिन रात मेहनत भी करते हैं.

फिल्मों में वर्तमान समय में आइटम डांस नंबर की डिमांड तो काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और इस तरह के डांस करने के लिए कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं. जो काफी पॉपुलर है तो इसी सिलसिले में आज एक पोस्ट में हम आपको बताएंगे. कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आइटम सोंग्स करने के लिए कितने पैसे चार्ज करती हैं.

स’नी’ लि’यो’नी’ : इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर सनी लियोनी का है. सनी लियोनी कई फिल्मों में आइटम सोंग्स के जरिए अपना जलवा बिखेर चुकी है. सनी लियोनी की एक्टिंग से ज्यादा इनके आइटम डांस को लोग पसंद करते हैं.

यही वजह है कि यह एक सॉन्ग पर आइटम डांस करने के लिए 3 करोड रुपए की मोटी फीस वसूलती हैं. बता दें, सनी लियोनी पिंक लिप्स, बेबी डॉल, लैला में लैला , जैसे आइटम सोंग्स पर धमाकेदार डांस के जरिए लोगों को दीवाना बना चुकी हैं.

जैकलिन फर्नांडिस : यूं तो जैकलिन फर्नांडिस ने अपनी गजब की एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. लेकिन इन्होंने 1 2 3 फिल्म में आइटम सोंग्स पर डांस करने के लिए मेकर्स से 3 करोड रुपए लिए थे. इसके अलावा फर्नांडिस ने ‘यार ना मिले’ जैसे आइटम सोंग्स के जरिए भी महफिल लूटी है.

नोरा फतेही : मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस नोरा फतेही ने जितनी भी फिल्मों में काम किया है. उनमें से ज्यादातर में इन्होंने आइटम सॉन्ग ही किए हैं और इन्हीं आइटम सोंग्स की बदौलत यह इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. इनको दिलबर दिलबर गर्ल के नाम से भी जाना जाता है

इसके लिए उन्होंने मेकर्स 3 से 4 करोड रुपए की मोटी फीस ली थी. वही नोरा फतेही के गजब के आइटम सॉन्ग की बात करें तो इनमें ओ साकी साकी, एक तो कम जिंदगानी , दिलबर दिलबर , रॉक द पार्टी जैसे मशहूर आइटम सोंग्स शामिल है.

करीना कपूर खान : इस लिस्ट में बॉलीवुड की मोस्ट एक्सपेंसिव एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल करीना कपूर का नाम भी शामिल है. करीना कपूर फिल्मों के लिए तो मोटी फीस लेती ही हैं. लेकिन इन फिल्मों में डांस नंबर करने के लिए भी यह 5 से 6 करोड रुपए लेती हैं. हलकट जवानी में डांस करने के लिए उन्होंने 5 करोड़ के लिए थे.

सामंथा रुथ प्रभु : बता दें, सामंथा रुथ प्रभु ने पुष्पा द राइज इसने आइटम सॉन्ग करने के लिए 2 करोड रुपए लिए थे और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

मल्लिका शेरावत : बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी एक सॉन्ग पर आइटम डांस करने के लिए 1 से 2 करोड़ की फीस लेती हैं.

मलाइका अरोड़ा : फिटनेस फ्रीक के नाम से मशहूर मलाइका अरोड़ा ने यूं तो ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. लेकिन जितनी भी फिल्मों में काम किया है. उनमें आइटम डांस के बदौलत खूब नाम कमाया है. यह एक ठुमका लगाने के लिए 1 से 2 करोड रुपए की फीस लेती हैं.

चित्रागंदा सिंह : कुंडी मत खड़काओ राजा’ आइटम सोंग्स कितना पॉपुलर हुआ था यह बताने की जरूरत नहीं है. इसमें चित्रागंदा सिंह ने आइटम डांस किया था और इसके लिए उन्होंने 80 लाख रुपए लिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *