बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं और रिलीज होती है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी फिल्में बनी जो किसी कारण के वजह से फिल्मी पर्दे पर रिलीज नहीं हो सकी. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन 5 फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो कभी रिलीज नहीं हो सकी.
अपना पराया
साल 1942 में फिल्म अपना पराया रिलीज हुई थी और इसके बाद 1972 में अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर फिल्म अपना पराया बनाया गया था. हालांकि, यह दोनों उस समय बॉलीवुड में न्यूकमर थे ऐसे में इस फिल्म को किसी ने नहीं खरीदा जिसकी वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. हालांकि, बाद में आगे चलकर अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
आंखें 2
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म आंखें को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन, अक्षय कुमार, परेश रावल और अर्जुन रामपाल जैसे कई बेहतरीन बेहतरीन सितारे नजर आए थे. यह फिल्म फिल्मी पर्दे पर काफी ज्यादा हिट साबित हुई थी जिसके बाद से इस फिल्म के मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया. हालांकि, मेकर्स का यह सपना सपना ही रह गया और यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
टाइम मशीन
फिल्म टाइम मशीन में आमिर खान, नसरुद्दीन शाह और रवीना टंडन जैसे स्टारों को कास्ट किया गया था. इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर कर रहे थे. हालांकि, उन दिनों शेखर कपूर किसी बड़े प्रोजेक्ट में बिजी हो गए जिसके वजह से फिल्म की शूटिंग कभी भी पूरी नहीं हो सकी. बता दे की इस फिल्म का 70% से ज्यादा का काम पूरा हो चुका था.
देवा
फिल्म देवा में सुभाष घई और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आए थे. यह फिल्म की शूटिंग 1987 में शुरू हुई थी. हालांकि, इस फिल्म की एक हफ्ते की शूटिंग होने के बाद से अमिताभ बच्चन और सुभाष घई के बीच कोई विवाद हो गया जिसके बाद से इस फिल्म की शूटिंग यहीं रुक गई थी और यह फिल्म कभी भी पूरी नहीं हो सकी.
मुन्नाभाई चले अमेरिका
संजय की सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस जब हिट हुई थी तो मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते थे और मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल का नाम मुन्ना भाई चले अमेरिका रख दिया था. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी और तो और मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया था. लेकिन बीच में ही संजय दत्त को जेल हो गया जिसकी वजह से इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी और उसके बाद इस फिल्म की शूटिंग कभी भी पूरी नहीं हो सकी.